नई दिल्ली: यदि आप नया फोन लेना चाह रहे हैं तो छोड़ा इंतजार कर लें, क्योंकि आने वाले दिनों में कई बेहतरीन फोन लॉन्च होने वाले हैं। अच्छी बात यह है कि यह फोन आपके बजट में होंगे। इन सभी फोन की कीमत 10 हजार के आस-पास होगी। आइए जानते हैं कि आने वाले समय में कौन से फोन आ ले सकते हैं।1. श्याओमी रेडमी 3: आने वाले समय में श्याओमी भारत में अपने फोन लॉन्च करने वाला है जो कि आम आदमी के बजट में होगा। 5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में एचडी डिस्प्ले के साथ 2 जीबी रैम भी होगी।अगली स्लाइड में पढ़ें वलप्लस मिनी 2 के बारे में2. वलप्लस मिनी 2: वनप्लस भी अपना मिनी 2 लांच करने जा रहा है। इस 5 इंच के स्क्रीन वाले फोन में 3 जीबी रैम होगी। और तो और इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का होगा।इसे भी पढ़ें: 4G के बाद आया 4.5G नेटवर्क का जमाना...अगली स्लाइड में पढ़ें सैमसंग गैलक्सी जे 3 के बारे में3. सैमसंग गैलक्सी जे 3: इस फोन के लॉन्चिंग को लेकर सैमसंग ने नवंबर 2015 में ही ऐलान किया था। लेकिन उस समय यह फोन मार्किट में नहीं लाया गया था, इसलिए आने वाले कुछ दिनों में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन 5 इंच की डिस्प्ले है और डेढ़ जीबी की रैम है।अगली स्लाइड में पढ़ें श्याओमी रेडमी नोट 3 के बारे में4. श्याओमी रेडमी नोट 3: यह फोन विदेशों में लांच हो चुका है। इस फोन की साढ़े पांच इंच की डिस्प्ले है। साथ ही इन फोन की में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।इसे भी पढ़ें: एप करते हैं डाउनलोड तो हो जायें सावधान, लग सकता है हजारों का चूनाअगली स्लाइड में पढ़ें हुआवई हॉनर 5 एक्स के बारे में 5. हुआवई हॉनर 5 एक्स: हुआवई हॉनर का यह फोन भी जल्द बाजार में आने वाला है। इस फोन की डिस्प्ले साढ़े पांच इंच की है, साथ ही यह फोन डुअल सिम है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।अगली स्लाइड में पढ़ें अनुस जेनफोन 3 के बारे में 6. अनुस जेनफोन 3: यह मई-जून में लांच होने की संभावना है। 2 जीबी रैम के साथ इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है। इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है।अगली स्लाइड में पढ़ें श्याओमी रेडमी नोट 2 के बारे में7. श्याओमी रेडमी नोट 2: श्याओमी ने इस फोन को अगस्त 2015 में लांच किया था। कुछ ही महीनों में यह बाजार में आने वाला है। 2 जीबी रैम के साथ इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है।8. लेनेवो के 80: इस फोन को लेनोवो ने एक साल पहले लॉन्च किया था। इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है। इस फोन की रैम 4 जीबी है।अगली स्लाइड में पढ़ें सैमसंग गैलक्सी एस 6 मिनी के बारे में 9. सैमसंग गैलक्सी एस 6 मिनी: आने वाले कुछ दिनों में यह फओन भी लॉन्च होने वाला है। इस फोन की बॉडी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास4 से प्रोक्टेक्टेड है।