बड़े आउटेज के बाद ठीक हुआ Vi का नेटवर्क, देर रात लाखों यूजर्स हुए परेशान
न्यूज़ | 18 Apr 2025, 10:38 AMVodafone Idea के नेटवर्क में आई दिक्कत को अब ठीक कर लिया है। गुरुवार देर रात वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क में आए आउटेज की वजह से लाखों यूजर्स को कॉल करने, मैसेज रिसीव करने और इंटरनेट यूज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।