Vivo T3x 5G को कंपनी ने आज यानी 17 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया है। वीवो का यह बजट 5G स्मार्टफोन देखने में Realme P1 5G की तरह ही लगता है। रियलमी ने अपने इस फोन को दो दिन पहले 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने अपने फोन की तुलना Vivo T सीरीज के स्मार्टफोन से की थी। Vivo T3x 5G और Realme P1 5G के कई फीचर्स भी एक जैसे हैं और इन दोनों फोन की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है। आइए, जानते हैं एक जैसे दिखने वाले इन दोनों बजट स्मार्टफोन में किसे खरीदना फायदे का सौदा होगा?
Vivo T3x Vs Realme P1: डिस्प्ले
वीवो के फोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2408 x 1080 यानी FHD+ है और यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वहीं, Realme P1 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रियलमी के इस फोन का डिस्प्ले भी 2400 x 1080 यानी FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। हालांकि, रियलमी के बजट फोन का डिस्प्ले वीवो के स्मार्टफोन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ब्राइट है।
Vivo T3x Vs Realme P1: प्रोसेसर
Vivo T3x 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टाकोर प्रोससर मिलता है, जो 4nm प्रोसेसिंग आर्किटेक्चर पर काम करता है। फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। फोन की रैम को 16GB तक और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। दूसरी तरफ Realme P1 में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इस फोन की रैम को भी 16GB तक और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Vivo T3x Vs Realme P1: बैटरी
वीवो का बजट स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है और इसमें 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Realme P1 में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। ये दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस पर काम करते हैं। वीवो के फोन में रियलमी के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलती है, जिसकी वजह से फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी।
Vivo T3x Vs Realme P1: कैमरा
वीवो के इस बजट फोन के बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। रियलमी का बजट फोन भी सर्कुलर रिंग डिजाइन वाले कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
Vivo T3x Vs Realme P1: कीमत
वीवो का यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसके 6GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, रियलमी के शुरुआती 6GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। दोनों फोन की कीमत में 1,000 रुपये का अंतर है। हालांकि, फीचर के मामले में ऑन पेपर वीवो का फोन रियलमी के फोन से बेहतर नजर आता है।