Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. Realme Narzo 60 Pro Review: लुक्स में तो हैं जानदार लेकिन क्या परफॉर्मेंस भी है शानदार, जान लें जरूरी बात

Realme Narzo 60 Pro Review: लुक्स में तो हैं जानदार लेकिन क्या परफॉर्मेंस भी है शानदार, जान लें जरूरी बात

Realme Narzo 60 Pro को कंपनी ने जिस प्राइस सेगमेंट में इसे लॉन्च किया है उसमें आपको शानदार प्रीमियम डिजाइन मिलता है। इसमें आपको Mediatek Dimensity 7050 का प्रोसेसर मिलता है जो आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस देता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 29, 2023 15:06 IST, Updated : Aug 01, 2023 12:10 IST
Realme, Realme Narzo 60, Realme Narzo 60 Pro, Smartphone Review, Tech news, Tech news in Hindi, Real
Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलते हैं।

Realme Narzo 60 Pro: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अभी कुछ दिन पहले Realme Narzo 60 Pro को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे बजट और फ्लैगशिप सेगमेंट के बीच के प्राइस रेंज में पेश किया था। आप इसे ऑनलाइन स्टोर से 25 हजार के आस पास की रेंज में खरीद सकते हैं। हालांकि जब इतने पैसे खर्च हो रहे हैं हो तो यह जानना जरूरी है कि वह स्मार्टफोन कैसा और आप जिस मकसद से खरीद रहे हैं वह इसमें पूरे होंगे या फिर नहीं। 

Realme Narzo 60 Pro को हमने कुछ दिन तक इस्तेमाल किया जिसके आधार पर आपको आज बताएंगे कि इसमें आपको क्या क्या मिलने वाला है और इसे खरीदना चाहिए या फिर नहीं। 

Realme Narzo 60 Pro का डिजाइन

हमें Realme Narzo 60 Pro का हमें ब्लैक कलर वेरिएंट मिला था। कंपनी ने जिस प्राइस सेगमेंट में इसे लॉन्च किया है उसमें आपको शानदार प्रीमियम डिजाइन मिलता है। इसके रियर में ग्लास पैनल दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको कर्व्ड डिजाइन वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ आता है। बैक पैनल के टॉप पर राउंड शेप में बड़ा सा कैमरा बंप दिया गया है जो काफी अट्रैक्टिव लगता है। 

डिस्प्ले 120Hz के साथ आती है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको 1B colors मिलते हैं जिसकी वजह से वीडियो एक्सपीरियंस काफी शानदार मिलता है। हालांकि अगर आप अगर इसे सनलाइट में यूज करते हैं तो आपको ब्राइटनेस को फुल करना पड़ेगा। 

Realme Narzo 60 Pro में परफॉर्मेंस

Realme Narzo 60 Pro में आपको शादनार तरीके से मल्टी टॉस्किंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको Mediatek Dimensity 7050 का प्रोसेसर मिलता है जो आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस देता है। आप इसमें एक साथ कई एप्लीकेशन को ओपन करके आसानी से काम कर सकते हैं। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है जिससे आप भरपूर डेटा स्टोर कर सकते हैं। 

Realme Narzo 60 Pro कैमरा क्वालिटी

Realme Narzo 60 एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। अगर आप फोटग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको रियर कैमरा सेटअप में डुअल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 100 मेगापिक्सल के साथ आता है जबकि सेकंडरी कैमरा मैक्रो कैमरा है जो कि 2 मेगापिक्सल का होगा। खास बात यह है कि प्राइमरी कैमरा OIS ProLight फीचर के साथ आता है।

Realme, Realme Narzo 60, Realme Narzo 60 Pro, Smartphone Review

Image Source : फाइल फोटो
दिन में यह स्मार्टफोन शानदार फोटोज क्लिक करने में सक्षम है।

हालांकि नाइट या फिर लो लाइट में स्मार्टफोन थोड़ा स्ट्रगल करता है। ऐसी कंडीशन में ली गई फोटो में डिटेल्स की कमी साफ दिखाई देती है। इससे आप 4K तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे की क्वालिटी भी आपको डिसेंट मिलती है। 

Realme Narzo 60 Pro बैटरी परफॉर्मेंस

Realme Narzo 60 Pro में आपको 500mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप बहुत ज्यादा हैवी टास्क यानी गेमिंग या फिर लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग नही करते हैं तो इसकी बैटरी पूरा दिन आपका काम चला सकती है। यानी आपको इसे दिन में सिर्फ एक बार फुल चार्ज करना है और पूरे दिन टेंशन फ्री होकर फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Realme Narzo 60 Pro की कीमत

Realme Narzo 60 Pro को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है, दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसका तीसरा और सबसे अपर वेरिएंट 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 

Realme Narzo 60 Pro पर हमारा वर्डिक्ट

इस स्मार्टफोन को लेकर हमारा वर्डिक्ट यह है कि जिस प्राइस रेंज में इसे लॉन्च किया गया है उसमें आपको एक शानदार लुक और डिजाइन वाला स्मार्टफोन मिल जाता है। परफॉर्मेंस में तो स्मार्टफोन अच्छा है लेकिन कैमरा सेक्शन कुछ कमजोर है। कंपनी को कैमरे को अपडेट के थ्रू बेहतर करने की जरूरत है। हैवी गेमर्स के लिए इसकी बैटरी एक बड़ा इशू हो सकती है। लेकिन अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो कुछ चीजों को नजर अंदाज किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Jio का पैसा बचाव प्लान, 11 महीने तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement