Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. POCO M7 Pro Review: कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला फोन, जानें कहां रह गई कमी

POCO M7 Pro Review: कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला फोन, जानें कहां रह गई कमी

POCO M7 Pro 5G Review: पोको ने पिछले साल के आखिर में M7 सीरीज के दो तगड़े फोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के Pro मॉडल को हमने कुछ दिन इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 10, 2025 12:12 IST, Updated : Feb 10, 2025 12:13 IST
POCO M7 Pro 5G
Image Source : INDIA TV पोको एम7 प्रो रिव्यू

POCO M7 Pro Review: पोको ने 2024 के आखिर में POCO M सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में लॉन्च हुए दोनों फोन कंपनी की इस सीरीज के सबसे तगड़े फोन कहे जा रहे हैं। POXO M7 सीरीज में दोनों फोन POCO M7 और POCO M7 Pro पिछले साल लॉन्च हुए POCO M6 सीरीज के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड के साथ आते हैं। इस सीरीज का प्रो मॉडल हमने कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है। इस फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी कैसी है आइए जानते हैं?

POCO M7 Pro को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Olive Twilight, Lavender Frost और Lunar Dust Power Black में खरीदा जा सकता है। हमने इसके Lavender Frost कलर में 8GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट को एक्सपीरियंस किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिेएंट 15,999 रुपये में आता है।

POCO M7 Pro फीचर्स
डिस्प्ले 6.67 इंच का FHD+, AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7025 Ultra
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, HyperOS
बैटरी 5,110mAh, 45W USB Type C
कैमरा 50MP + 2MP (बैक), 20MP (फ्रंट)
स्टोरेज 6GB/8GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज

POCO M7 Pro का डिजाइन और डिस्प्ले

पोको का यह बजट फोन देखने में काफी आकर्षक लगता है। कंपनी ने इसके बैक पैनल के डिजाइन में बदलाव किया है। इसके बैक पैनल में पॉलीकॉर्बोनेट यानी प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इसके बैक पैनल में डुअल टोन डिजाइन मिलेगा, जिसमें ऊपर से नीचे की तरफ एक स्ट्रिप दी गई है। इसके लेफ्ट में प्लेन लेवेंडर कलर की लाइन मिलती है। वहीं, इसके राइट में टेक्स्चर डिजाइन दिया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाता है।

POCO M7 Pro 5G

Image Source : INDIA TV
पोको एम7 प्रो

फोन के फ्रंट में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल्स दिए गए हैं, नीचे का चिन अन्य तीनों बेजल के मुकाबले ज्यादा मोटा है। नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक मिलेंगे। इस फोन में कंपनी ने 3.5mm वाला ऑडियो जैक भी दिया है। POCO M7 Pro की बाईं तरफ कुछ भी नहीं दिया गया है। वहीं, दाईं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इस बजट फोन का वजन 190 ग्राम है।

इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। पोको ने इस फोन में AMOLED डिस्प्ले का यूज किया है, जो 120Hz तक हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हाई रिफ्रेश रेट की वजह से डिस्प्ले में कॉन्टेंट स्क्रॉलिंग आपको अच्छी मिलती है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,100 निट्स तक की है। धूप और तेज रोशनी में भी आपको इसके डिस्प्ले पर सबकुछ साफ-साफ दिखेगा। वहीं, OTT पर वीडियो देखते समय भी आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

POCO M7 Pro 5G

Image Source : INDIA TV
पोको एम7 प्रो

फोन का डिस्प्ले वीडियो कॉन्टेंट देखने के साथ-साथ गेमिंग में भी अच्छा एक्सपीरियंस देगा। हमने इस फोन पर स्टेंडर्ड रेजलूशन वाले बैटल रॉयल गेम खेलकर देखे। बजट फोन होने के बावजूद इस फोन के डिस्प्ले में गेम खेलते समय बिलकुल लैगिंग महसूस नहीं होती है। ओवरऑल फोन का डिजाइन आपको आकर्षक लगेगा और डिस्प्ले की क्वालिटी भी इस कीमत में आने वाले फोन की तरह ही है। पोको का यह फोन बेसिक गेमिंग के लिए अच्छा है।

POCO M7 Pro 5G की परफॉर्मेंस

पोको का यह मिड बजट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 8GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन पर आप बेसिक कॉलिंग के साथ-साथ HD क्वालिटी वीडियो कॉन्टेंट और गेमिंग एक्सपीरियंस कर सकते हैं। मल्टी-टास्किंग के दौरान भी फोन का परफॉर्मेंस ठीक है। हमने इस फोन पर एक साथ 50 से भी ज्यादा टैब ओपन करके देखा, लेकिन फोन हैंग नहीं हुआ, जो दर्शाता है कि इसकी परफॉर्मेंस अच्छी है।

POCO M7 Pro 5G

Image Source : INDIA TV
पोको एम7 प्रो

यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। शाओमी का यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कई पर्सनलाइज्ड फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स आपको इस फोन में यूज करने के लिए मिलेंगे। हालांकि, इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जो आपको निराश कर सकते हैं। हालांकि, आप इन प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को फोन से डिलीट कर सकते हैं। इस फोन के साथ कंपनी 2 साल OS और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का ऑफर दे रही है। कंपनी ने इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ AI फीचर्स भी दिए हैं जो Google Gemini पर बेस्ड हैं।

पोको के इस फोन में 5,110mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। पोको के इस फोन को आप एक बार फुल चार्ज करके पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 65 से 70 मिनट का समय लगता है। यह फोन IP64 सर्टिफाइड है, जिसकी वजह से पानी के छींटे और धूल-मिट्टी को यह झेल लेता है। 

POCO M7 Pro 5G का कैमरा

POCO M7 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक और 2MP कैमरा मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेसन और EIS को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन का कैमरा AI फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलता है। फोन के कैमरे से आप दिन की रोशनी में ठीक-ठाक तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, कम रोशनी में भी फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर ठीक रहती है।

POCO M7 Pro 5G

Image Source : INDIA TV
पोको एम7 प्रो रिव्यू

अच्छी क्वालिटी का फोटो क्लिक करने के लिए आपको आपको कैमरा ऐप में जाकर 50MP वाला मोड सेट करना होगा। स्टैंडर्ड मोड में यह 12.5MP वाले सेंसर से फोटो क्लिक करेगा। फोन से कम रोशनी में तस्वीर लेने के लिए नाइट मोड का भी सपोर्ट मिलता है। हालांकि, कम रोशनी में ली गई तस्वीर ज्यादा जूम करने पर पिक्सलेट होती है। मेन कैमरा से ली गई तस्वीर की क्वालिटी आपको अच्छी लगेगी। इसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए यूज कर सकते हैं। 

M सीरीज के अब तक लॉन्च हुए फोन के मुकाबले यह फोन कई बड़े अपग्रेड के साथ आया है। इसकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ कैमरा भी जबरदस्त है। आप इस फोन से बेसिक के साथ-साथ हाई क्वालिटी तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं। QR कोड स्कैन करके आप ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर भी ठीक लगेगी। इस प्राइस रेंज में आने वाले कई फोन कई फोन पर इसका कैमरा भारी पड़ता है।

POCO M7 Pro 5G

Image Source : INDIA TV
पोको एम7 प्रो रिव्यू

POCO M7 Pro क्यों खरीदें?

पोको के इस फोन का लुक और डिजाइन काफी अच्छा है।

बजट फोन के लिहाज से गेमिंग और मल्टी-टास्किंग में भी फोन अच्छा परफॉर्म करता है।

फोन की बैटरी जबरदस्त है और दिन भर आराम से लास्ट करती है।

POCO M7 Pro क्यों नहीं खरीदें?

यह फोन पुराने Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इसके लिए लेटेस्ट Android 15 अपडेट जारी करेगी।

इसके अलावा फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं, जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट रिडीम कोड्स दिलाएंगे Emote समेत कई Free Rewards

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement