POCO C75 5G Review: पोको ने हाल ही में अल्ट्रा बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन पेश किया है। पोको C सीरीज का यह पहला फोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी का यह अब तक लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोससर मिलता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में पेश किया है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। हमने इसके Aqua Bliss कलर वेरिएंट को कुछ दिनों तक यूज किया है। आइए, जानते हैं इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा है?
POCO C75 5G के फीचर्स
POCO C75 5G | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.88 इंच, HD+ डिस्प्ले |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 |
स्टोरेज | 4GB RAM + 64GB |
बैटरी | 5160mAh बैटरी, 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग |
OS | Android 14, Xiaomi HyperOS |
कैमरा | 50MP बैक, 5MP फ्रंट |
POCO C75 5G का डिजाइन और डिस्प्ले
पोको के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका बैक पैनल डुअल टोन डिजाइन के साथ आता है। फोन के बैक में सर्कुलर रिंग वाल कैमरा है, जिसमें दो कैमरे एक LED फ्लैश लाइट दिया गया है। इस फोन का बैक पैनल आपको Realme Narzo 70 सीरीज की तरह लगेगा। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स दिए गए हैं, नीचे का चिन अन्य तीनों बेजल के मुकाबले ज्यादा मोटा है। नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक मिलेंगे। वहीं, ऊपर की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।
पोको के इस सस्ते फोन की बाईं तरफ सिम कार्ड स्लाॉट दिया गया है। वहीं, दाईं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इसका पावर बटन इंटिग्रेटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। पोको के इस सस्ते फोन का डिजाइन अच्छा है। इसका वजन 205 ग्राम है, जो थोड़ा भारी है। इसकी मुख्य वजह फोन की बैटरी है। ज्यादा वजन होने की वजह से आपको इसे सिंगल हैंड ऑपरेट करने में दिक्कत आ सकती है। वहीं, फोन का साइज भी थोड़ा बड़ा है, जिसकी वजह से यह Bulky लगता है।
इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें HD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। पोको ने इस फोन में LCD डिस्प्ले का यूज किया है, जो 120Hz तक हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हाई रिफ्रेश रेट की वजह से डिस्प्ले में कॉन्टेंट स्क्रॉलिंग आपको अच्छी मिलती है। वहीं, OTT पर वीडियो देखते समय भी आपको ठीक लगेगा। अगर, आपने पहले किसी AMOLED डिस्प्ले वाला फोन यूज किया है, तो आपको इसका डिस्प्ले अच्छा नहीं लगेगा। हालांकि, फीचर फोन से इसमें अपग्रेड करने वाले यूजर्स को इसका डिस्प्ले अच्छा लगेगा। मैंने कई साल से LCD डिस्प्ले वाले फोन यूज नहीं किए हैं, तो मुझे पहले थोड़ा अटपटा सा लगा। हालांकि, कुछ देर यूज करने के बाद मेरी आंखें इसके डिस्प्ले के साथ एडजस्ट हो गई।
फोन के डिस्प्ले में वीडियो कॉन्टेंट देखने के साथ-साथ गेमिंग का भी ठीक एक्सपीरियंस मिलेगा। हमने इस फोन पर लो रेजलूशन वाले बैटल रॉयल गेम खेलकर देखे। गेम खेलते समय इसके डिस्प्ले में थोड़ी लैगिंग महसूस होती है। हालांकि, गेमिंग के लिए POCO की X और F सीरीज वाले फोन अच्छे होते हैं, तो इस फोन से अच्छी गेम परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। ओवरऑल फोन का डिजाइन आपको ठीक लगेगा और डिस्प्ले भी कीमत के लिहाज से बेहतर है।
POCO C75 5G की परफॉर्मेंस
पोको का यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। पोको के इस सस्ते फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे आप बेसिक कॉलिंग और वीडियो कॉन्टेंट कंज्यूम करने के लिए यूज कर सकते हैं। आपको बेसिक यूज के लिए फोन इस्तेमाल करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में केवल स्टैंड अलोन (SA) 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से Airtel के सिम पर आपको 5G नेटवर्क नहीं मिलेगा। यह केवल Jio 5G को सपोर्ट करता है।
इस फोन को यूज करते समय हमें दिक्कत नहीं आई। बेसिक फीचर्स जैसे कि कॉल करने, सोशल मीडिया चलाने या फिर OTT पर वीडियो देखते समय आपको इसमें दिक्कत नहीं आएगी। मल्टी टास्किंग करते समय भी यह फोन ठीक काम करता है। इस प्राइस रेंज में मिलने वाले अन्य फोन को देखें तो फोन की परफॉर्मेंस ठीक है। यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। शाओमी का यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कई पर्सनलाइज्ड फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स आपको इस फोन में यूज करने के लिए मिलेंगे। हालांकि, इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जो आपको निराश कर सकते हैं। कंपनी दो साल OS और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का ऑफर दे रही है।
पोको के इस सस्ते फोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। पोको के इस बजट फोन को आप एक बार फुल चार्ज करके दो दिन तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 70 से 75 मिनट का समय लगता है। यह फोन IP52 सर्टिफाइड है, जिसकी वजह से पानी के छींटे और धूल-मिट्टी को यह झेल लेता है। हालांकि, पानी में डूबने पर यह खराब हो सकता है। इस स्मार्टफोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो पोको का यह फोन ठीक-ठाक काम करता है।
POCO C75 5G का कैमरा
पोको के इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक और कैमरा मिलेगा। सर्कुलर रिंग डिजाइन वाले कैमरा सेटअप में एक LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन का कैमरा AI फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलता है। फोन के कैमरे से आप दिन की रोशनी में अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसके लिए फोन के कैमरा ऐप में जाकर 50MP वाला मोड सेलेक्ट करना होगा।
अगर, आप इसे सेलेक्ट नहीं करते हैं, तो यह फोन 12.5MP पर तस्वीर क्लिक करेगा। फोन से कम रोशनी में तस्वीर लेने के लिए नाइट मोड का भी सपोर्ट मिलता है। हालांकि, कम रोशनी में ली गई तस्वीर काफी ज्यादा पिक्सलेट होती है। मेन कैमरा से ली गई तस्वीर रोशनी में ठीक लगती है। इसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए यूज कर सकते हैं। इस फोन के कैमरा में आपको प्रोट्रेट मोड का भी सपोर्ट मिलता है।
इस फोन की कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इस फोन का कैमरा आपको ठीक लगेगा। आप इससे बेसिक तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। QR कोड स्कैन करके आप ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर भी ठीक लगेगी। हमें इस फोन के कैमरे ने निराश नहीं किया। फोन की कीमत को यह जस्टिफाई करता है।
POCO C75 5G क्यों खरीदें?
- इस फोन को खरीदने की सबसे मुख्य वजह इसकी कीमत है। फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आता है, जो किसी फीचर फोन से 5G स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के लिए ठीक है।
- फोन की बैटरी लंबी चलती है और यह लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर ठीक-ठाक है, जिसे आप सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं।
POCO C75 5G क्यों नहीं खरीदें?
- यह फोन SA 5G नेटवर्क पर काम करता है, जिसकी वजह से यूजर्स केवल Reliance Jio का True 5G इसमें चलेगा। अन्य टेलीकॉम ंकंपनियों के 5G सिम कार्ड इसमें सपोर्ट नहीं करेगा।
- फोन में हाई 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, लेकिन इसके डिस्प्ले की क्वालिटी निखर कर सामने नहीं आती है।
- इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 Ultra की फिर धड़ाम हुई कीमत, 51% सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला AI फोन