Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. Superfast Charging: अब 2 मिनट में 50 % तक स्मार्टफोन होगा चार्ज, जानिए क्या है 300 W चार्जिंग तकनीक

Superfast Charging: अब 2 मिनट में 50 % तक स्मार्टफोन होगा चार्ज, जानिए क्या है 300 W चार्जिंग तकनीक

पहले स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हमें घंटों बैठना पड़ता था, लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही यह बेहद आसान हो गया है। दूसरी ओर स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो एक नयी फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को 2 मिनट में 50 % फीसद तक चार्ज कर सकेंगे।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 08, 2023 7:30 IST
Know about Oppo 300 W Super Vooc fast charger- India TV Hindi
Image Source : CANVA अब 2 मिनट में होगा आपका स्मार्टफोन 50 % फीसद तक चार्ज!

Oppo 300 W Charging Technology: आज से ठीक 4 से 5 साल पीछे का समय याद करिये, जहां हमें अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए घंटों बैठना पड़ता था। दूसरी ओर स्मार्टफोन बाजार में आयी क्रांति के बाद स्मार्टफोन्स में नए-नए प्रयोग हुए जिसके जरिये यूजर्स को काफी सहूलियतें दी गयी। दूसरी ओर अब हमें अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए घंटों नहीं बैठना पड़ता है, क्योंकि यह काम कुछ मिनटों में ही सुपरफास्ट चार्जिंग के जरिये आसानी से हो जाता है। वहीं स्मार्टफोन ब्रांड निर्माता कंपनी ओप्पो अब एक नए फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पर काम कर रहा है, जिसके जरिये आपका स्मार्टफोन मात्र 2 मिनट में 50 % फीसद तक चार्ज हो जायेगा। आइये जानते हैं ओप्पो 300W सुपर चार्जिंग के बारे में सबकुछ- 

ओप्पो 300W सुपर चार्जिंग के बारे में जानिए

बता दें कि ओप्पो जल्द ही 300W Super Vooc फास्ट चार्जर को बाजार में लॉन्च कर सकती है, जोकि बाजार में पहले से मौजूद Redmi 300 W चार्जर को कड़ी टक्कर देगा। दूसरी ओर हाल में ही Infinix ने भी 260 W ऑल-राउंड फास्ट चार्जर को बाजार में उतारा था, जोकि स्मार्टफोन को एक मिनट में 0 से 25 % फीसद तक चार्ज कर देता है, वहीं ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर की टक्कर इन सब से होने वाली है। 

ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर की खासियत

बता दें कि ओप्पो 4450 mAh बैटरी के साथ 300 W Super Vooc फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जहां इस टेक्नोलॉजी पर काम होते ही ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर को एक साल के भीतर ही लॉन्च कर दिया जायेगा। इसके साथ ही ओप्पो ने यह दावा किया है कि ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर यूजर्स के स्मार्टफोन को मात्र 2 मिनट में 50 % फीसद तक चार्ज कर देगा। 

रेडमी 300 W चार्जर से ऐसे मिलेगी टक्कर

बता दें कि अभी बाजार में रेडमी का 300 W चार्जर मौजूद है, जोकि स्मार्टफोन की बैटरी को 5 मिनट में पूरी तरह से फुल करने का दावा करता है। जहां यह चार्जर 4,100 mAh की बैटरी को 43 सेकंड में 10 % फीसद, दो मिनट 13 सेकंड में 50 % फीसद तक चार्ज कर देता है, वहीं ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर इससे भी बढ़कर आ सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement