Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. iPhone 11 पर बड़ी छूट, सिर्फ 11,999 रुपये मिल रहा फोन... लेकिन क्या इसे खरीदने में समझदारी है?

iPhone 11 पर बड़ी छूट, सिर्फ 11,999 रुपये मिल रहा फोन... लेकिन क्या इसे खरीदने में समझदारी है?

अगर आप iPhone लेने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है, क्योंकि iPhone 11 के बेस वेरिएंट पर 4901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं आपके पास इस फोन को सिर्फ 11,999 रुपये में अपना बनाने का मौका भी है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 01, 2023 0:15 IST
Discount on iPhone 11- India TV Hindi
Image Source : CANVA आईफोन 11 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

iPhone 11 Discount: अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, आईफोन 11 पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। iPhone 11 को 2019 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना HD LCD डिस्प्ले, मैक्सिमम ब्राइटनेस 625 nits और Nano SIM व eSIM सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। iPhone 11 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP और 12MP का ही सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का सिंगल कैमरा है। आइए अब जानते हैं कि आखिर ये तगड़ा डिकाउंट है क्या, साथ ही इस पर भी चर्चा करेंगे कि इस समय आईफोन 11 खरीदने में समझदारी है या नहीं।। 

आईफोन 11 की कीमत

iPhone 11 में A13 Bionic चिप के साथ 64GB और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में TouchID और FaceID दोनों का सपोर्ट मिलता है। Flipkart पर iPhone 11 के बेस मॉडल का प्राइस 43,900 रुपये है। वही। इसके 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 45,900 रुपये लिस्टेड है। आई 11 ब्लैक, रेड, यैलो और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

आईफोन 11 पर डिस्काउंट

iPhone 11 के बेस वेरिएंट पर पूरे 4901 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 39,999 रुपये हो जाती है। यही नहीं। HDFC बैंक कार्ड के जरिए आपको इस पर 2,000 का एक्स्ट्रा ऑफ भी मिल रहा है। वहीं। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर पूरे 27,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस हिसाब से आपको यह फोन सिर्फ 11,999 रुपय में मिल जायेगा।

क्या आईफोन 11 खरीदना सही है?

iPhone 11 के अलावा आईफोन 12 भी 2019 में ही लॉन्च हुआ था और अब मार्केट में आईफोन 14 भी आ चुका है। iPhone के लेटेस्ट मॉडल में ऐसे कई फीचर हैं। जो आपको आईफोन 11 में नहीं मिलते हैं। अगर आप बजट के हिसाब से आईफोन तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आईफोन सस्ते में लेने का यह अच्छा मौका है। लेकिन। अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स की ओर रुख करते हैं, तो आपको नए मॉडल की ओर जाना चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement