Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. दीवाली गिफ्ट आइडियाज़: 5000 रुपये में धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन

दीवाली गिफ्ट आइडियाज़: 5000 रुपये में धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन

इस दीवाली पर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता सकते हैं कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाले हाईटेक स्मार्टफोन। कुछ साल पहले तक हालत ये थी कि महंगे

Manoj Sharma
Updated : December 07, 2015 11:17 IST
WOW! सिर्फ 5000 में पाएं...
WOW! सिर्फ 5000 में पाएं धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन

इस दीवाली पर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता सकते हैं कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाले हाईटेक स्मार्टफोन। कुछ साल पहले तक हालत ये थी कि महंगे फोन्स में भी अब के मुकाबले सिर्फ गिनती के ही फीचर्स होते थे। पर रोज़ बदलती तकनीक ने इन हालात को भी तेज़ी से बदल दिया है। अब तो बाज़ार में केवल 5000 रुपये या उससे भी कम कीमत में ऐसे बहुत से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनके फीचर्स हाईटेक हैं। मसलन अब 5000 रुपये से कम कीमत के फोन में आपको 8 मेगापिक्सल कैमरा, 4जी, गोरिल्ला ग्लास, ड्यूल सिम औऱ 4.5-इंच से 5-इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। यह सपना नहीं सच है जनाब, सच है। आइए हम आपको ऐसे 5 बेहतरीन हैंडसेट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

हमारी लिस्ट में शामिल हैं ये स्मार्टफोन:

  1. मोटो ई 2nd जेनेरेशन एक्सटी 1506 3जी
  2. फीकोम (Phicomm) ऐनेर्जी 653 4जी
  3. ज़ोलो (Xolo) ए1010 5-इंच स्क्रीनA1010 (5 inch Screen)
  4. सैमसंग (Samsung) जेड 1 एसआईएम-जेड 130एच
  5. जी’फाइव प्रेज़ीडेंट स्मार्ट ए98

मोटो ई 2nd जेनेरेशन के बारे में जानने के लिए देखें अगली स्लाइड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail