Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. 5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम

5 शानदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से भी कम

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं और आपका बजट 8 हज़ार रुपये से कम है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस रेंज के 5 बेहतरीन फोन्स के बारे में। आप

Manoj Sharma
Updated on: December 07, 2015 11:17 IST
5 एंड्रॉइड स्मार्टफोन...- India TV Hindi
5 एंड्रॉइड स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 8,000 रुपये से कम

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं और आपका बजट 8 हज़ार रुपये से कम है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस रेंज के 5 बेहतरीन फोन्स के बारे में। आप इनके फीचर्स कंपेयर करके जान सकते हैं कि कौन-सी कंपनी कम से कम कीमत पर आपको दे रही है ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाला फोन। हमारी लिस्ट में ये फोन शामिल हैं – रेडमी 2 प्राइम 4 जी, मोटो-ई 2nd जेनेरेशन 4 जी फोन, लेनेवो ए5000, यू यूफोरिया औऱ एचटीसी डिज़ायर 326जी।

हमने अपनी इस सूची में केवल एंड्रॉइड फोन्स को शामिल किया है, इसलिए आपको विंडोज़ व अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन के बारे में यहां हम नहीं बता रहे हैं। इस लिस्ट में शामिल रेडमी 2 प्राइम को चीन की शयाओमी कंपनी ने बनाया है, जबकि जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि मोटो-ई 2nd जेनेरेशन फोन मोटोरोला कंपनी का, लेनेवो ए5000 लेनेवो कंपनी का औऱ एचटीसी डिज़ायर 326जी को एचटीसी कंपनी ने बनाया है। यू यूफोरिया को माइक्रोमैक्स कंपनी की एक सहायक कंपनी ने बनाया है।

दीवाली अब ज्यादा दिन दूर नहीं है और फेस्टिव सीज़न में सभी कंपनियां हैवी डिस्कांउट देती हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा माल बेच सकें। तो अगर आपको फोन खरीदना है, तो यह सबसे अच्छा समय है, अपने बजट और पसंद के अनुसार फोन खरीदने का।

रेडमी 2 प्राइम 4 जी के बारे में जानने के लिए देखें अगली स्लाइड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement