Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. Top 10 बजट स्मार्टफोन, जिनमें आपको मिलेगी बड़ी स्क्रीन औऱ शानदार कैमरा

Top 10 बजट स्मार्टफोन, जिनमें आपको मिलेगी बड़ी स्क्रीन औऱ शानदार कैमरा

स्मार्टफोन सिर्फ फोन करने या सुनने, एसएमएस सेंड करने या रिसीव करने, सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स से कॉन्टेक्ट करने, इंटरनेट पर सर्च करने या ई-कॉमर्स साइट्स पर प्रॉडक्ट्स खरीदने तक सीमित नहीं हैं। दरअसल स्मार्टफोन

Manoj Sharma
Updated on: March 05, 2016 20:32 IST

lenevo a5000

lenevo a5000

लेनेवो ए5000

5-इंच की टचस्क्रीन वाला लेनेवो ए5000 इस रेंज के सबसे बेहतरीन फोन्स में से एक है। इसमें कंपनी ने ऑटोफोकस 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया है औऱ सेल्फी खींचने के शौकीनों के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी इस डिवाइस में दिया गया है। इस फोन की आईपीएस मल्टीटच स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।

इसमें 8 मेगापिक्सल का शानदार ऑटो फोकस कैमरा लगा है, जो बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटो खींचता है औऱ प्रकाश कम होने पर एलईडी फ्लैश काफी कारगर है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी खींचने के लिए ठीक है। एंड्रॉइड वी4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम औऱ 1.3 गीगाहर्टज़ का क्वार्डकोर प्रोसेसर आपको देता है कोई एपलिकेशन आसान से यूज़ करने की सहूलियत। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी है कि इसकी 4000 एमएएच लिथियम-पॉलिमर बैटरी, आप इस फोन पर गम खेलें या न्यूज़ पढ़ें का देर तक बात करें, बैटरी आपको कभी धोखा नहीं देगी।

कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फोन को थ्रीजी नेटवर्क पर भी 17 घंटे बात करने की सुविधा देती है और फोन का स्टैंडबाय टाइम 802 घंटे का है, जोकि एक स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा फोन में 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी और ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम) इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।

अगली स्लाइड्स में आपको मिलेगी भारत के बेहतरीन कैमरा फोन्स के बारे में रोचक जानकारी:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement