Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. गूगल की खुद चलने वाली कार का accident, क्या जानलेवा होंगी ऐसी कारें?

गूगल की खुद चलने वाली कार का accident, क्या जानलेवा होंगी ऐसी कारें?

गूगल को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए-नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है और जब इस कंपनी ने खुद चलने वाली कार पर काम करना शुरू किया था, तो सबको विश्वास था कि गूगल का

Manoj Sharma
Updated : March 01, 2016 16:32 IST
Google self-driving car causes a crash
Google self-driving car causes a crash

गूगल को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए-नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है और जब इस कंपनी ने खुद चलने वाली कार पर काम करना शुरू किया था, तो सबको विश्वास था कि गूगल का प्रयोग सफल ज़रूर होगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही। गूगल की खुद चलने वाली कारें सड़क पर दौड़ने लगीं और सबसे बढ़िया बात यह थी कि अब से पहले तक उनकी वजह से कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ था।

गूगल की खुद चलने वाली कार ने बस को मारी टक्कर

मगर अब हालात बदल चुके हैं। कैलिफोर्निया डीएमवी की एक फाइलिंग (जिसे पहली बार मार्क हैरिस ने रिपोर्ट किया था) के अनुसार गूगल की एक खुद चलने वाली कार लेक्सस एसयूवी ने एक बस को साइड से टक्कर मार दी।

टक्कर के वक्त गूगल की कार की स्पीड थी सिर्फ 3 किलोमीटर प्रति घंटा

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गूगल लेक्सस कार जब बस से टकराई, तो उस वक्त उसकी स्पीड तीन किलोमीटर प्रति घंटा की थी, जबकि बस की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटा थी। गूगल की कार में बैठे व्यक्ति का कहना है कि उसे ऐसा महसूस हुआ था कि बस गूगल की कार को निकलने देगी, इसलिए उसने लेक्सस कार के सेल्फ ड्राइविंग कंप्यूटर को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं की। मग़र बस की रफ्तार कम नहीं हुई औऱ वह गूगल की कार से जा टकराई।

क्या ड्राइवर-रहित सुरक्षित कार का सपना कभी होगा सच

गूगल की खुद चलने वाली कार की टेस्ट ड्राइव के दौरान हुई इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। लेकिन बेहद कम गति पर चलने पर भी कार का दुर्घटनाग्रस्त हो जाना एक खतरनाक संकेत तो है ही। यदि तेज़ गति पर कार इस तरह बस से भिड़ जाती, तो यह जानलेवा भी हो सकता था। गूगल की खुद चलने वाली कार की दुर्घटना ने इस सवाल को फिर से उठा दिया है कि क्या ड्राइवर-रहित सुरक्षित वाहन का सपना कभी सच हो सकेगा?

ये भी पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर्स अब अपने दोस्तों से पहले जानें

                व्हाट्सऐप पर पर्सनल डाटा चुराने वाले धोखेबाज़ों से कैसे बचें, जानिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement