कितने वोल्टेज करंट पर दौड़ती है Train, आखिर क्यों नहीं जाती ट्रेन की बिजली?
न्यूज़ | 01 Jun 2023, 8:49 AMट्रेन के इंजन का वजन ही कई टन होता है। अगर पूरी ट्रेन के वजन की बात करें तो इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इतने भारी वजन को तेज रफ्तार से खीचने के लिए हाई पावर वोल्टेज की जरूरत होती है। आपको बताते हैं कि किस तरह के करंट पर ट्रेन चलती है और क्यों ट्रेन में कभी भी बिजली नहीं जाती।