SAR Value क्या होती है? दुकानदार कभी नहीं बताएगा इसके बारे में, फोन लेते समय ऐसे चेक करें
न्यूज़ | 05 Jun 2023, 12:20 PMSAR Value को Specific Absorption Rate कहते हैं। अगर किसी स्मार्टफोन में सार वैल्यू ज्यादा है तो इसका मतलब होता है कि उसमें रेडिएशन का खतरा ज्यादा है। स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडियो फ्रिक्वेंसी तरंगो को भी हमारा शरीर अब्जार्व करता है।