राउटर की गलत पोजीशन से भी स्लो हो जाती है WiFi की स्पीड, इस तरह से रखकर करें इस्तेमाल
न्यूज़ | 13 Jan 2024, 4:06 PMअधिकांश लोग अधिक इंटरनेट स्पीड और ज्यादा डेटा के लिए घरों में वाई फाई कनेक्शन लेना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि नया कनेक्शन लेने के बाद भी ठीक से इंटरनेट की स्पीड नहीं मिल पाती है। आज हम आपको उन बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर लोग अपने वाई फाई राउटर के साथ के साथ करते हैं।