Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तमिलनाडु
  3. न्‍यूज
  4. बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये की सहायता देगी तमिलनाडु सरकार, 60 लाख लोगों को होगा फायदा

बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये की सहायता देगी तमिलनाडु सरकार, 60 लाख लोगों को होगा फायदा

‘गजा’ तूफान के असर और सूखे के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार ने समूचे राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे करीब 60 लाख परिवारों को दो-दो हजार रुपये की विशेष सहायता राशि देने की सोमवार को घोषणा की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 11, 2019 13:56 IST
2000 Rupees - India TV Hindi
2000 Rupees 

‘गजा’ तूफान के असर और सूखे के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार ने समूचे राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे करीब 60 लाख परिवारों को दो-दो हजार रुपये की विशेष सहायता राशि देने की सोमवार को घोषणा की। 

विधानसभा में नियम 110 के तहत बयान देते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि यह प्रस्ताव समावेशी विकास सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के कई जिलों में ‘गजा’ तूफान के साथ-साथ सूखे के असर पर विचार करते हुए यह विशेष सहायता उपलब्ध करायी जाने वाली है।’’ 

पलानीस्वामी ने कहा कि लाभार्थियों में शहरी और ग्रामीण गरीबों के साथ-साथ किसान मजदूर, पटाखा कारखानों में काम करने वाले श्रमिक, पावरलूम, हथकरघा क्षेत्र, नमक निर्माण उद्योगों में काम करने वाले मजदूर शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले कुल 60 लाख परिवारों को इस कदम से लाभ पहुंचेगा। इसके लिए कुल 1,200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। पिछले साल नवंबर में नागापट्टनम जिले में वेदअरण्यम के पास तट से टकराये ‘गजा’ तूफान ने राज्य के दक्षिणी हिस्से में 10 जिलों में तबाही मचायी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें तमिलनाडु सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement