Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तमिलनाडु
  3. चेन्नई
  4. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलनीस्‍वामी का हमला, धरती पर केवल बोझ हैं चिदंबरम

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलनीस्‍वामी का हमला, धरती पर केवल बोझ हैं चिदंबरम

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह केवल धरती पर ‘बोझ’ हैं।

Edited by: India TV Tech Desk
Published : August 13, 2019 13:14 IST
P Chidambaram
Image Source : PTI P Chidambaram

सेलम। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह केवल धरती पर ‘बोझ’ हैं। मुख्‍यमंत्री पी चिदंबरम के कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। 

मुख्यमंत्री उनकी पार्टी की चिदंबरम की ओर से की गई आलोचना का जवाब दे रहे थे, जिसमें पूर्व गृह मंत्री ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्र सरकार अगर जम्मू-कश्मीर की तरह तमिलनाडु को भी केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला करती, तो सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ऐसे किसी कदम का विरोध नहीं करती। 

पलानीस्वामी ने कहा कि लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहने के बावजूद चिदंबरम ने कावेरी जल विवाद सहित राज्य की समस्याओं को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने सवाल किया कहा, ‘‘वह कौन सी योजनाएं तमिलनाडु के लिए लेकर आए? वह कितने लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे? लेकिन देश को क्या फायदा हुआ। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chennai News in Hindi के लिए क्लिक करें तमिलनाडु सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement