वेल्स की फुटबॉल टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए यूक्रेन को हरा दिया है। आंद्रेई यारमोलेंको के आत्मघाती गोल की वजह से रविवार को यूक्रेन को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से वेल्स की टीम 64 साल बाद फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।
एक समय दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलरों में शामिल रहे वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल कमर में जकड़न के बावजूद मैदान पर उतरे। 34वें मिनट में उनकी फ्री किक को रोकने के प्रयास में यूक्रेन के यारमोलेंको ने हैडर से गेंद को अपने ही गोल में डाल दिया। स्वदेश में रूस के हमले का सामना कर रही यूक्रेन की टीम को इस तरह निराशा का सामना करना पड़ा। फीफा के दो विश्व कप में क्वालीफाई करने के बीच यह किसी टीम के लिए सबसे बड़ा अंतर है।