Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. World Chess Championship: विश्व चैंपियन बनने की तरफ डी गुकेश, चीन के खिलाड़ी को हराकर किया ऐसा

World Chess Championship: विश्व चैंपियन बनने की तरफ डी गुकेश, चीन के खिलाड़ी को हराकर किया ऐसा

शतरंज में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने डिंग लिरेन के खिलाफ जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया है। वह अब विश्व चैंपियन बनने की राह पर हैं।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 09, 2024 14:01 IST, Updated : Dec 09, 2024 14:02 IST
D Gukesh
Image Source : INTERNATIONAL CHESS FEDERATION TWITTER D Gukesh

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व चैंपियन बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हरा दिया है। विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 11वें दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए उन्होंने ये कमाल किया है। 14 दौर का ये टूर्नामेंट क्लासिकल प्रारूप में खेला जा रहा, जिसमें अब केवल तीन बाजियां बची हुई हैं। डी गुकेश के जीतते ही 6 अंक हो गए हैं। जबकि चीन के खिलाड़ी के पांच अंक हैं। जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा, वह विश्व चैंपियनशिप का विजेता बन जाएगा। 

चीनी प्लेयर ने की गलतियां 

डिंग लिरेन पर समय का दबाव था। चीन के खिलाड़ी ने इस दबाव में गलतियां की जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। गुकेश की जीत लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है। गुकेश ने घोड़े को आगे बढ़ाकर शुरुआत की लेकिन लिरेन ने बेनोनी ओपनिंग अपनाकर उन्हें हैरान कर दिया। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने यह चाल अपनी रणनीति के तहत नहीं चली और ऐसा करने का तात्कालिक निर्णय लिया। पांच चाल के बाद ही गुकेश को एक घंटे की बढ़त हासिल हो गई तथा इस तरह के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऐसी स्थिति से बाहर निकलना मुश्किल होता है। लिरेन पर समय कम होने का यह दबाव स्पष्ट दिख रहा था और ऐसे में उन्होंने गलतियां की। 

28वीं चाल में की बड़ी गलती

चीन के खिलाड़ी के पास जब केवल सात मिनट बचे हुए थे तब उन्होंने 28वीं चाल में बड़ी गलती की और इसके तुरंत बाद ही हार स्वीकार कर ली। लेकिन शतरंज विशेषज्ञों का मानना है कि लिरेन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। उनकी निगाह मिडिल गेम में गुकेश की गलतियों पर टिकी थी। मौजूदा चैंपियन के पास बीच में बेहतर स्थिति बनाने का मौका था लेकिन वह इससे चूक गए। गुकेश ने भी मिडिल गेम में काफी समय लिया लेकिन तब भी उनका पलड़ा भारी दिख रहा था। जब स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई थी तब गुकेश ने अपने हाथी को खुलकर आगे बढ़ने का मौका देने के लिए रानी के पास के प्यादे को गंवाया। इससे भी लिरेन पर दबाव बढ़ा और वह गलती कर बैठे। उन्हें जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया तथा भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही विजयी चाल चल दी। 

गुकेश को चैंपियन बनने के लिए 3 बाजी करवानी हैं ड्रॉ

डी गुकेश को विश्व चैंपियन बनने के लिए अब केवल तीन ड्रॉ की जरूरत है। लिरेन ने इस प्रतियोगिता में शुरुआती बाजी जीतकर बढ़त बनाई थी लेकिन गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार सात बाजियां ड्रॉ रही थी।

(Input: PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement