Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधू ने दर्ज की आसान जीत, लक्ष्य सेन भी आगे बढ़े

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधू ने दर्ज की आसान जीत, लक्ष्य सेन भी आगे बढ़े

पी वी सिंधू ने मंगलवार को यहां स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का पर एकतरफा जीत दर्ज करके विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं लक्ष्य सेन ने भी जापान के 15वें वरीय केंटा नाशिमोटो को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

Edited by: Bhasha
Published on: December 14, 2021 16:47 IST
PV Sindhu- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES PV Sindhu registers easy win, Lakshya Sen also leads

Highlights

  • मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की
  • सिंधू ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का पर 21-7, 21-9 से एकतरफा जीत दर्ज की
  • लक्ष्य सेन ने भी जापान के 15वें वरीय केंटा नाशिमोटो को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया

मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधू ने मंगलवार को यहां स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का पर 21-7, 21-9 से एकतरफा जीत दर्ज करके विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी जापान के 15वें वरीय केंटा नाशिमोटो को 22-20, 15-21, 21-18 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। जबकि मेंस डबल्स में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपै के ली झी हुएइ और यांग पो सुआन को 43 मिनट तक चले मैच में 27-25, 21-15 से पराजित किया।

Vijay Hazare Trophy: नहीं थम रहा है रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, टूर्नामेंट का चौथा शतक जड़ कोहली के क्लब में हुए शामिल

विश्व में सातवें नंबर की सिंधू ने अपनी गैरवरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को केवल 24 मिनट में शिकस्त दी। पिछली बार 2019 में खिताब जीतने वाली छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने अच्छी शुरुआत की और तुरंत ही 4-1 से बढ़त हासिल कर ली। रेपिस्का ने दो अंक बनाकर वापसी की कोशिश की लेकिन भारतीय दिग्गज ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और ब्रेक तक 11-4 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भी उन्होंने अपना दबदबा बनाये रखा और केवल 10 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर दिया। दूसरे गेम में भी यही कहानी दोहरायी गयी। सिंधू ने केवल दो मिनट के खेल में 6-0 से बढ़त बना दी। अपने दबदबे वाले प्रदर्शन से वह ब्रेक तक 11-1 से आगे थी। उन्होंने इसके बाद आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया।

इसके विपरीत सेन को जीत दर्ज करने के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में आखिर में जापानी खिलाड़ी को हराने में सफल रहे। वहीं मिक्सड डबल्स में हालांकि सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की भारतीय जोड़ी को मलेशिया के तान कियान मेंग और लाइ पेइ जिंग ने सीधे गेम में 21-8, 21-18 से हराया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement