वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के 35 किलोमीटर Long Walk इवेंट में भारत के राम बाबू ने 27वां स्थान हासिल किया है। वहीं, स्पेन के अल्वारो मार्टिन ने गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में भी गोल्ड जीत चुके हैं।
राम बाबू ने हासिल किया ये स्थान
भारत के 24 साल के राम बाबू ने दो घंटे, 39 मिनट और सात सेकंड के समय के साथ दौड़ पूरी कर 27वां स्थान हासिल किया। इससे पहले डुडिंस में डुडिंस्का 50 2023 इवेंट में, बाबू ने 35 किमी की दौड़ दो घंटे, 29 मिनट और 56 सेकंड में पूरी करके नेशनल रिकॉर्ड बनाकर ध्यान खींचा था। लेकिन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए।
इस खिलाड़ी ने जीता गोल्ड
स्पेन के अल्वारो मार्टिन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में धमाकेदार शुरुआत की है। वह 2:24:30 के समय के साथ चैंपियन बने। ब्रायन डेनियल पिंटाडो 2:24:34 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे और मासाटोरा कवानो 2:25:12 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मार्टिन को इक्वाडोर के ब्रायन पिंटाडो से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा, लेकिन वह चार सेकेंड के अंतर के साथ गोल्ड जीतने में सफल रहे।
महिलाओं की स्पर्धा में पेरेज ने 35 किमी रेस वॉक फाइनल स्पर्धा को 2:38:40 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ पूरा किया। पेरू के लियोन ने दो घंटे, 40 मिनट और 52 सेकंड के समय के साथ दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता। ग्रीस के अनुभवी एथलीट एंटिगोनी एनट्रिस्मपियोटी ने दो घंटे, 43 मिनट और 22 सेकंड के समय के साथ ब्रांज मेडल जीता।