Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Women's Hockey World Cup: कनाडा के सामने दीवार बनकर खड़ी रहीं सविता पूनिया, भारत ने दर्ज की वर्ल्ड कप में पहली जीत

Women's Hockey World Cup: कनाडा के सामने दीवार बनकर खड़ी रहीं सविता पूनिया, भारत ने दर्ज की वर्ल्ड कप में पहली जीत

Women's Hockey World Cup: भारतीय टीम पिछले मुकाबले में स्पेन से हारकर खिताब की रेस से बाहर हो गई थी। भारत नौवें से 12वें स्थान के प्लेऑफ में अब बुधवार को जापान से भिड़ेगा।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 12, 2022 12:50 IST, Updated : Jul 12, 2022 15:35 IST
सविता पूनिया
Image Source : GETTYIMAGES सविता पूनिया

Highlights

  • शूटआउट में भारत ने कनाडा को 3-2 से हराया
  • 58वें मिनट में सलीमा टेटे ने गोल कर भारत को हार से बचाया
  • कनाडा के 6 शॉट को सविता पूनिया ने गोल में जाने से रोका

Women's Hockey World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मंगलवार को एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में पहली जीत दर्ज की। क्लासिफिकेशन मुकाबले में भारत ने कनाडा को शूट आउट में 3-2 से हराया। निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबर थीं। मेडेलाइन सेको ने 11वें मिनट में ही कनाडा को बढ़त दिला दी थी लेकिन भारत 58वें मिनट में सलीमा टेटे के गोल से बराबरी हासिल करने में सफल रहा। भारत की जीत में हालांकि सबसे अहम भूमिका गोलकीपर सविता की रही जिससे टीम टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर सकी। 

कनाडा के आगे दीवार बनकर खड़ी रहीं सविता

नौवें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मुकाबले में भारतीय कप्तान ने शूट आउट में विरोधी टीम के छह प्रयासों को नाकाम किया। जबकि भारत के लिए नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की। स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर में निराशाजनक हार के बाद भारत ने कनाडा के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की। भारत के शुरुआती दबाव से निपटने के बाद कनाडा ने गेंद को गोल में पहुंचा दिया लेकिन रेफरी ने इसे अस्वीकृत करते हुए पेनल्टी कॉर्नर दिया और नताली सोरिस्यू गोल करने में नाकाम रहीं। कनाडा को इसके कुछ मिनट बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार टीम ने वैरिएशन पर गोल दाग दिया। 

कैथलीन लीही ने भारतीय डिफेंस को चकमा देते हुए गेंद सेको की ओर बढ़ाई जिन्होंने इसे गोल में पहुंचा दिया। भारत ने दूसरे क्वार्टर में मजबूत शुरुआत की और कई बार कनाडा की रक्षापंक्ति को भेदा लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। मोनिका ने कई अच्छे मूव बनाए जबकि नवनीत कौर, नेहा और वंदना कटारिया की तिकड़ी ने कनाडा के डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। नवनीत और वंदना ने 25वें मिनट में शानदार मूव बनाया लेकिन इनके प्रयास को गोलकीपर रोवन हैरिस ने नाकाम कर दिया। मध्यांतर के बाद भी भारत ने हमले जारी रखे। 

Commonwealth Games 2022: यहां देखिए भारत का पूरा दल, जानिए 1934 से 2018 तक कैसा रहा प्रदर्शन

लालरेमसियामी ने कनाडा के डिफेंस को भेदने की कोशिश बहुत की लेकिन विफल रहीं। भारत को बराबरी हासिल करने का शानदार मौका मिला लेकिन सर्कल के अंदर से नवजोत कौर का शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया। सविता ने इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार बचाव करते हुए कनाडा को बढ़त दोगुनी करने से रोका। भारत को तीसरे क्वार्टर के अंतिम लम्हों में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी। शुरुआती गोल के बाद कनाडा की टीम अधिक मौके नहीं बना सकी। 

सलीमा टेटे ने भारत को हार से बचाया

चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी भारत ने बराबरी का गोल करने के लिए प्रयास जारी रखा। भारत को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गुरजीत कौर इन्हें गोल में नहीं बदल सकी। भारत को अंतत: सलीमा टेटे ने बराबरी दिलाई जब पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत की ड्रैग फ्लिक को कनाडा की गोलकीपर के रोकने के बाद उन्होंने रिबाउंड पर गोल दागा। कार्ली योहानसन को पेनल्टी कॉर्नर पर कनाडा को एक बार फिर बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन वह गोल नहीं कर सकी। भारत नौवें से 12वें स्थान के प्ले ऑफ में अब बुधवार को जापान से भिड़ेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail