Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विजयवीर ने जीता पहला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल नेशनल खिताब

विजयवीर ने जीता पहला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल नेशनल खिताब

विजयवीर ने क्वालिफिकेशन में 581 अंक के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल (585 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर थे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 26, 2024 22:59 IST, Updated : Dec 26, 2024 23:00 IST
Shooting
Image Source : NRAI विजयवीर

पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने नई दिल्ली में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में पिस्टल स्पर्धाओं के लिए पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) स्पर्धा का अपना पहला खिताब जीता। पेरिस ओलंपियन विजयवीर ने डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ‘आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट’ के साथी ओलंपियन गुरप्रीत सिंह को फाइनल में 28-25 से हराया। 

एयर फोर्स के शिवम शुक्ला 23 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विजयवीर क्वालीफिकेशन में 581 अंक हासिल से दूसरे स्थान पर रहे। वह उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल से पीछे रहे जिन्होंने 585 अंक हासिल किए। गुरप्रीत ने फाइनल के बाद घोषणा की कि यह उनकी आखिरी नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी क्योंकि वह कोचिंग की ओर रुख कर रहे हैं। वह 575 के स्कोर के साथ छठा और अंतिम स्थान हासिल करने में सफल रहे।

जूनियर पुरुष आरएफपी में महाराष्ट्र के राजवर्धन आशुतोष पाटिल ने 31 हिट के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पांचवे, छठे और सातवे श्रृंखला में लगातार तीन परफेक्ट 5 हिट्स के साथ बाकी प्रतिस्पर्धियों को कोई मौका नहीं दिया। मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा दूसरे स्थान पर रहे जबकि राजस्थान के अभिनव चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। एशियन गेम्स के पदक विजेता विजयवीर सिद्धू पिछले साल पिस्टल स्पर्धाओं की 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर सेंटर-फायर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष पर रहे थे।  

(input- PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement