Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. US Open 2022: नडाल ने जीत के साथ की शुरुआत, वीनस, राडुकानू और ओसाका पहले दौर में हारकर बाहर

US Open 2022: नडाल ने जीत के साथ की शुरुआत, वीनस, राडुकानू और ओसाका पहले दौर में हारकर बाहर

US Open 2022, day 2: यूएस ओपन के दूसरे दिन नडाल ने जीत से शुरुआत की तो वहीं महिलाओं में उलटफेर देखने को मिले।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: August 31, 2022 12:31 IST
US Open 2022, Rafael nadal, naomi osaka- India TV Hindi
Image Source : GETTY US Open 2022

Highlights

  • नडाल ने जीता पहला मैच
  • गत विजेता रादुकानु हारीं
  • ओसाका और वीनस भी उलटफेर का शिकार

US Open 2022: साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन 2022 में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने जीत के शुरुआत की है। 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल को पुरुष एकल के पहले राउंड के पहले गेम में दुनिया के 198वें रैंक के खिलाड़ी रिंकी हिजिकाता ने 6-4 से हराया। लेकिन इसके बाद नडाल ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन गेम 6-2, 6-3, 6-3 से जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए।

वीनस का सफर समाप्त

महिला वर्ग में कई उलटफेर देखने को मिले। 91वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं दिग्गज महिला खिलाड़ी वीनस विलियम्स लगातार दूसरी बार पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। जबकि महिला एकल में मौजूदा चैंपियन एम्मा राडुकानू भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। जून में अपना 42 वां जन्मदिन मनाने वाली वीनस को ऑर्थर ऐस स्टेडियम में अपनी छोटी बहन सेरेना की तरह दर्शकों का अपार समर्थन नहीं मिला और सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सीधे सेटों में भी हार गई। वीनस को मंगलवार को खेले गए मैच में एलिसन वैन उयतवांक से 6-1, 7-6 (5) से हार झेलनी पड़ी। सेरना जहां संन्यास लेने की बात कर चुकी है वहीं वीनस ने अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है। वीनस 2020 से पहले कभी यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर नहीं हुई थी। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

राडुकानू-ओसाका उलटफेर का शिकार

इस बीच राडुकानू पहले दौर में हारने वाली केवल तीसरी यूएस ओपन चैंपियन बन गई। उन्हें एलिज़े कॉर्नेट ने 6-3, 6-3 से हराया। राडुकानू ने पिछले साल क्वालीफायर के रूप में यूएस ओपन में भाग लिया था और वह चैंपियन बनने में सफल रही थी लेकिन इस बार कॉर्नेट के सामने उनकी एक नहीं चली।

महिला एकल में वान उयतवांक का सामना अब क्लारा ब्यूरेल से होगा, जिन्होंने विंबलडन चैंपियन एलेना रयबाकिना को 6-4, 6-4 से हराया। महिला वर्ग में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका भी पहले दौर में उलटफेर का शिकार हुईं। उन्हें डैनिएल कोलिंस ने 6-3, 7-6 से हराया।

महिलाओं में स्विएटेक समेत कई खिलाड़ी जीतीं

2017 की चैंपियन स्लोएन स्टीफेंस, नंबर एक इगा स्विएटेक, नंबर छह आर्यना सबालेंका, नंबर आठ जेसिका पेगुला, नंबर नौ गार्बिने मुगुरुजा, नंबर 13 बेलिंडा बेनसिच और नंबर 22 करोलिना प्लिस्कोवा भी आगे बढ़ने में सफल रही।

पुरुषों में भी टॉप खिलाड़ियों ने जीत से शुरुआत की

पुरुष वर्ग में जिन खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बनाई उनमें 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच, नंबर तीन कार्लोस अल्काराज़, नंबर सात कैमरन नोरी, नंबर आठ ह्यूबर्ट हर्काज़, नंबर नौ आंद्रे रुबलेव, नंबर 11 यानिक सिनर और नंबर 17 ग्रिगोर दिमित्रोव शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement