Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो कबड्डी लीग में खेलते नजर आएंगे अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी जेम्स नामाबा, यूपी योद्धा ने किया करार

प्रो कबड्डी लीग में खेलते नजर आएंगे अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी जेम्स नामाबा, यूपी योद्धा ने किया करार

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा ने आठवें सत्र से पहले कीनिया के रेडर जेम्स नामाबा कामवेती के रूप में अफ्रीकी मूल के अपने पहले खिलाड़ी के साथ करार किया है।

Reported by: Bhasha
Updated : December 03, 2021 16:58 IST
प्रो कबड्डी लीग में...
Image Source : U.P. YODDHA प्रो कबड्डी लीग में खेलते नजर आएंगे अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी जेम्स नामाबा, यूपी योद्धा ने किया करार

Highlights

  • यूपी योद्धा ने PKL के 8वें सीजन के लिए कीनिया के रेडर जेम्स नामाबा कामवेती के साथ करार किया है।
  • जेम्स नामाबा को बंगबंधु कप 2021 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रेडर चुना गया था।
  • नामाबा यूपी योद्धा के साथ एक रोमांचक और मनोरंजक पीकेएल सत्र को लेकर उत्सुक हैं।

ग्रेटर नोएडा। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा ने आठवें सत्र से पहले कीनिया के रेडर जेम्स नामाबा कामवेती के रूप में अफ्रीकी मूल के अपने पहले खिलाड़ी के साथ करार किया है। कामवेती को मार्च में बंगबंधु कप 2021 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रेडर चुना गया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यूपी योद्धा ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा।

कीनिया का यह खिलाड़ी भारतीय लीग में खेलने को लेकर उत्सुक है और उन्होंने इसे अपने करियर के लिये महत्वपूर्ण करार दिया। कामवेती ने कहा, ‘‘ पीकेएल में यूपी योद्धा टीम का हिस्सा बनना मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है। कबड्डी में इस तरह की इस तरह की शीर्ष लीग की कमी है और पीकेएल का हिस्सा बनने से निश्चित रूप से मुझे अपने खेल में अधिक सुधार करने में सहायता मिलेगी और साथ ही नए दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। मैं यूपी योद्धा के साथ एक रोमांचक और मनोरंजक पीकेएल सत्र को लेकर उत्सुक हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement