Highlights
- लीवरपूल ने राउंड ऑफ-16 फर्स्ट लेग मुकाबले में इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया
- रॉबर्टो फर्मिनो और मोहम्मद सालाह के नौ मिनट के भीतर दागे गोल
- बायर्न ने पहले चरण के मुकाबले में साल्जबर्ग से 1-1 से ड्रॉ खेला
लीवरपूल ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-16 फर्स्ट लेग मुकाबले में इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया। रॉबर्टो फर्मिनो और मोहम्मद सालाह के नौ मिनट के भीतर दागे गोल की बदौलत 5 बार की चैंपियन टीम ने जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए मुकाबले में फर्मिनो ने 75वें मिनट में एंडी रॉबर्टसन के कॉर्नर को हेडर से गोल में पहुंचाया जबकि सालाह ने 83वें मिनट में गोल दागा। दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला 9 मार्च को रात 1.30 बजे खेला जाएगा। दूसरे चरण की मेजबानी लीवरपूल को एनफील्ड में करनी है।
वहीं, एक अन्य मुकाबले में किंग्सले कोमैन के अंतिम क्षणों में दागे गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड आफ 16 के पहले चरण के मुकाबले में साल्सबर्ग से 1-1 से ड्रॉ खेला। साल 2020 के फाइनल में बायर्न के लिए विजयी गोल दागने वाले कोमैन ने 90वें मिनट में गोल दागकर बायर्न को लगातार दूसरी हार से बचा लिया। टीम को इससे पहले शनिवार को बुंदेसलीगा में बोचुम के खिलाफ 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी। साल्सबर्ग को पहले हाफ के 21वें मिनट में चुकवुबुइके अदामु ने बढ़त दिलाई थी। दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का मुकाबला 9 मार्च को रात 1.30 बजे खेला जाएगा।