Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. UCL: विलारियाल चैंपियंस लीग के अंतिम 16 में, यूरोपा लीग में लीस्टर का सफर थमा

UCL: विलारियाल चैंपियंस लीग के अंतिम 16 में, यूरोपा लीग में लीस्टर का सफर थमा

विलारीयाल गुरुवार को चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी लेकिन लीस्टर यूरोपा लीग में आगे बढ़ने में नाकाम रहा। विलारीयाल ने अटलांटा को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया।

Edited by: Bhasha
Published : December 10, 2021 12:18 IST
Villarreal
Image Source : GETTY IMAGES Villarreal in the last 16 of the Champions League, Leicester's journey in the Europa League comes to an end

Highlights

  • विलारीयाल चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी
  • विलारीयाल ने अटलांटा को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया
  • लीस्टर को यूरोपा लीग में नेपोली ने 3-2 से दी मात

विलारीयाल गुरुवार को चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी लेकिन लीस्टर यूरोपा लीग में आगे बढ़ने में नाकाम रहा। विलारीयाल ने अटलांटा को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। उत्तरी इटली में बर्फबारी के कारण यह मैच बुधवार को नहीं हो पाया था। स्पेनिश टीम विलारीयाल को अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अर्नाट डानजुमा के दो गोल की मदद से उसने 51वें मिनट तक 3-0 की बढ़त हासिल कर दी।

ISL: जमशेदपुर को रोमांचक मुकाबले में हराकर मुंबई टॉप पोजिशन पर बरकरार

अटलांटा ने डुवान जापटा और रसलन मालिनोवस्की के दूसरे हाफ में किए गए गोल से वापसी करने की कोशिश की लेकिन इससे वह केवल हार का अंतर कम कर पाया। अटलांटा ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और उसे यूरोपा लीग के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये प्लेऑफ में खेलना होगा। विलारीयाल ने पिछली बार मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर यूरोपा लीग जीता था। वहीं लीस्टर को यूरोपा लीग में आगे बढ़ने के लिये नैपोली के खिलाफ जीत की जरूरत थी लेकिन उसकी टीम 3-2 से हार गयी। जबकि स्पार्टक मास्को ने ग्रुप सी में लेगिया वारसॉ पर 1-0 की जीत से शीर्ष स्थान हासिल किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement