Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup के दो दिग्गज स्पेन और जर्मनी के बीच ड्रॉ रहा मैच, जानें कैसे रोमांचक हो गया है Points Table

FIFA World Cup के दो दिग्गज स्पेन और जर्मनी के बीच ड्रॉ रहा मैच, जानें कैसे रोमांचक हो गया है Points Table

फीफा वर्ल्ड कप की दो सबसे मजबूत टीम स्पेन और जर्मनी के बीच खेला गया मैच 1-1 के अंतर से ड्रॉ रहा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 28, 2022 7:55 IST, Updated : Nov 28, 2022 16:51 IST
Spain vs Germany, FIFA World Cup 2022
Image Source : GETTY IMAGES स्पेन बनाम जर्मनी, फीफा वर्ल्ड कप 2022

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को कुल चार मुकाबले खेले गए। इनमें से एक में स्पेन और जर्मनी के बीच मैच खेला गया। टूर्नामेंट की दो दिग्गज टीम स्पेन और जर्मनी के बीच खेला गया रोमांचक मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। अपने पहले मैच में जपान से हारने वाली जर्मनी की टीम की इस मैच में मिले ड्रॉ के बाद मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है। अगले राउंड में जाने के लिए उन्हें किसी हाल में अपना अगला मैच जीतना होगा।

रोमांचक मुकाबले ने लिए कई मोड़

भारतीय समयानुसार देर रात स्पेन और जर्मनी के बीच खेले गए मैच का रिजल्ट ड्रॉ रहा। इस रोमांचक मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों में से किसी भी टीम ने एक भी गोल नहीं दागा। मैच का दूसरा हाफ बेहद रोमांचक रहा। 62वें मिनट में स्पेन के अल्वारो मोराटा ने एक शानदार गोल दागा। स्पेन की टीम ने इस लीड को मैच के 83वें मिनट तक ही बनाए रखा। जर्मनी के निकलस फुलक्रग ने एक गोल दागकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के फुलटाइम तक कोई भी टीम लीड लेने में कामयाब नहीं हो सकी और मैच अंत में ड्रॉ रहा।

ग्रुप ई में स्पेन और जर्मनी के अलावा एक और मैच जपान और कोस्टा रिका के बीच मैच में जापान को हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले मैच में जर्मनी को जापान से उलटफेर का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ग्रुप ई का पॉइंट्स टेबल और भी दिलचस्प हो गया है। ग्रुप ई से कोई भी टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकती है। जापान को अपने अगले मैच में स्पेन के खिलाफ मैच खेलना है। वहीं जर्मनी को कोस्टा रिका से अगला मैच खेलना है। अगर जापान स्पेन को हरा देता है तब उनकी टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन अगर यह मैच ड्रॉ रहता है तो जर्मनी को क्वालीफाई करने के लिए कोस्टा रिका को दो गोल के अंतर से हराना होगा। जापान अगर मैच हार जाता है तब जर्मनी को सिर्फ कोस्टा रिका को हराना होगा, गोलों के बीच का अंतर कोई मायने नहीं रखेगा।

यह भी पढ़े:

क्रोएशिया ने कनाडा को हरा टूर्नामेंट से किया बाहर, 36 सालों बाद FIFA World Cup में पहुंची थी टीम

FIFA World Cup 2022 में हुआ एक और बड़ा उलटफेर, टूर्नामेंट फेवरेट बेल्जियम को मोरक्को ने पटका

FIFA World Cup 2022: जर्मनी को हराने वाली जापान को बड़ा झटका, कोस्टा रिका ने 1-0 से हराया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement