Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. राफेल नडाल की टेनिस से हुई विदाई, डेविस कप के अपने आखिरी मैच में हार के बाद हुए इमोशनल

राफेल नडाल की टेनिस से हुई विदाई, डेविस कप के अपने आखिरी मैच में हार के बाद हुए इमोशनल

स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया। डेविस कप में स्पेन की हार के साथ ही नडाल की विदाई हो गई। अपने आखिरी मैच में नडाल को हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 20, 2024 7:17 IST, Updated : Nov 20, 2024 7:21 IST
Rafael Nadal
Image Source : GETTY राफेल नडाल

राफेल नडाल की टेनिस से विदाई हो गई है। स्पेन के डेविस कप से बाहर होने के साथ ही 38 साल के नडाल का टेनिस करियर समाप्त हो गया। डेविस कप क्वार्टर फाइनल में स्पेन को नीदरलैंड्स ने हराया। अपने अंतिम टूर्नामेंट में खेलते हुए नडाल को मालागा में शुरुआती मैच में बॉटिक वैन डे जैस्चुल्प से 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। ये पेरिस ओलंपिक में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद नडाल का पहला प्रतिस्पर्धी मैच था जिसमें उन्हें हार का मुंह का देखना पड़ा। पेरिस में वह सिंगल्स कैटेगिरी के दूसरे राउंड में नोवाक जोकोविच से हार गए थे। उन्हें कार्लोस अल्काराज के साथ डबल्स क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

डेविस कप में हार के बाद नडाल ने फेयरवेल स्पीच दी जिसमें वह काफी इमोशनल हो गए। 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दिग्गज ने हार के बाद कहा कि डेविस कप में वह अपना पहला मैच हार गए थे और अब अपना आखिरी मैच भी गंवा दिया। इस तरह उन्होंने एक सर्किल को पूरा कर लिया है।

38 साल के राफेल नडाल की गिनती दुनिया के महाने टेनिस खिलाड़ियों में होती है। वह नोवाक जोकोविच के बाद दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार हैं। जोकोविच के नाम 24 खिताब हैं जबकि नडाल ने 22 खिताब अपने नाम किए। फ्रैंच ओपन के सबसे सफल खिलाड़ी होने की वजह से उन्हें लाल बजरी का बादशाह भी कहा जाता है। 22 ग्रैंड स्लैम में से 14 खिताब उन्होंने फ्रैंच ओपन के रुप में जीते। इसके अलावा 4 बार US ओपन और 2-2 बार विबंलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने 2008 ओलंपिक में टेनिस में सिंगल्स कैटेगिरी में गोल्ड मेडल भी जीता था।

सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी

  • नोवाक जोकोविच- 24
  • राफेल नडाल- 22
  • रोजर फेडरर- 20
  • पीट सम्प्रास- 14
  • रॉय एमर्सन- 12

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement