Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधु ने धमाकेदार अंदाज में जीता मुकाबला, खुशी में कही ये बात

Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधु ने धमाकेदार अंदाज में जीता मुकाबला, खुशी में कही ये बात

सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने कमाल का प्रदर्शन किया है और दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उनके अलावा लक्ष्य सेन ने भी अपना मैच जीता है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 28, 2024 0:14 IST, Updated : Nov 28, 2024 0:16 IST
pv sindhu- India TV Hindi
Image Source : GETTY pv sindhu

सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले दौर का मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। सिंधु ने उभरती हुई शटलर अनमोल खरब को 21-17, 21-15 से मात दी और उन्हें मैच में कोई मौका नहीं दिया। अब दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर ही सिंधु का सामना हमवतन इरा शर्मा से होगा जिन्होंने दीपशिखा सिंह को शुरुआती मैच में 21-13, 21-19 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में लक्ष्य सेन भी अपना मुकाबला जीतने में सफल रहे हैं। 

जीत के बाद गदगद हुईं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने जीत के बाद कहा कि मैं दो साल बाद यहां वापसी करके खुश हूं। मैं चोट के कारण पिछले साल नहीं खेल सकी थी लेकिन फिर से घरेलू सरजमीं पर खेलना अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार अनमोल के खिलाफ खेल रही थी और उसने अच्छा खेल दिखाया। हम दोनों साथ में एशियाई टीम चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं इसलिए मुझे भरोसा था। यह मेरा पहला मैच था और मैंने कुछ गलतियां कीं लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। 

लक्ष्य सेन ने जीता मुकाबला

विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को 21-12, 21-12 से मात दी। लक्ष्य का सामना रवि और इस्राइल के दानिल डुबोवेंको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। मैच के बाद लक्ष्य ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं यहां पहले भी खेल चुका हूं लेकिन इस समय मेरा ध्यान अगले मैच पर लगा है। मेरा लक्ष्य बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट और विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने का है।

महिला एकल में दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय, ईशारानी बरूआ, देविका सिहाग, उन्नति हुड्डा, तस्नीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। मालविका ने विक्टोरिया दबाक्सिंका को 21-16, 21-7 से जबकि अनुपमा ने अजरबेजान की केशा फातिमा अजाहरा को 19-21, 22-20, 21-15 से पराजित किया। वहीं उन्नति ने थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई को 21-12, 21-16 से हराया। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, संन्यास के बाद इस प्लेयर की पहली बार ODI में वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement