Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट: प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे, समीर चोटिल होकर हुए बाहर

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट: प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे, समीर चोटिल होकर हुए बाहर

भारत के एचएस प्रणय ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स मुकाबले में  मंगलवार को जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 18, 2022 16:39 IST
एचएस प्रणय की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : GETTY एचएस प्रणय की फाइल फोटो

Highlights

  • एचएस प्रणय ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में किया प्रवेश
  • यूक्रेन के डैनिलो बोस्नियुक को सीधे गेम में 21-14, 21-18 से हराया
  • समीर वर्मा को आयरलैंड के न्हाट न्यूगेन के खिलाफ मैच के बीच में ही ‘रिटायर हर्ट’ होना पड़ा

भारत के एचएस प्रणय ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स मुकाबले में  मंगलवार को जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने यूक्रेन के डैनिलो बोस्नियुक को सीधे गेम में 21-14, 21-18 से हराने में सिर्फ 36 मिनट का समय लिया। प्रणय पिछले सप्ताह इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में 20 साल के लक्ष्य सेन के खिलाफ हार का सामना करने के पहले अच्छी लय में थे। दूसरे दौर में उनके सामने हमवतन प्रियांशु राजावत की चुनौती होगी, जिन्हें पहले दौर में राहुल यादव चित्तोबिना के खिलाफ वॉकओवर मिला है।

Eng u19 vs Canada u19 Live Updates icc u19 world cup 2022 लाइव स्कोर: बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी इंग्लैंड की टीम

वहीं, चौथी वरीयता प्राप्त समीर वर्मा को आयरलैंड के न्हाट न्यूगेन के खिलाफ मैच के बीच में ही ‘रिटायर हर्ट’ होना पड़ा, जिससे टूर्नामेंट में उनका सफर यही रूक गया।’’ समीर ने पहले गेम के दौरान पिंडली में दर्द के कारण मैच से हटने का फैसला किया। उस समय वह 2-7 से पीछे चल रहे थे। उन्हें यह चोट पिछले साल अक्टूबर में लगी थी। शुभंकर डे को भी चोट के कारण हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार के खिलाफ अपने मैच को बीच में छोड़ना पड़ा। उस समय वह शुरुआती गेम में 2-9 से पीछे थे। महिलाओं में अष्मिता चालिहा ने पहले दौर में मालविका बंसोड़ को वॉकओवर दिया, जबकि आकर्षी कश्यप ने मुग्धा अग्रे को 21-13, 21-14 से और अनुपमा उपाध्याय ने रितुपर्णा दास को हराया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और शीर्ष वरीय पीवी सिंधू बुधवार हमवतन तान्या हेमंत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जबकि लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता चौथी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल पहले दौर में चेक गणराज्य की तेरेजा स्वाबिकोवा से भिड़ेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement