Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नेशनल गेम्स 2025 में धीनिधि ने स्विमिंग में जीता अपना 5वां गोल्ड मेडल

नेशनल गेम्स 2025 में धीनिधि ने स्विमिंग में जीता अपना 5वां गोल्ड मेडल

38वें नेशनल गेम्स में कर्नाटक की धीनिधि देसिंघु का जलवा जारी है। धीनिधि देसिंघु ने नेशनल गेम्स 2025 में अपना 5वां गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 01, 2025 22:02 IST, Updated : Feb 01, 2025 22:02 IST
Desinghu
Image Source : @MANSUKHMANDVIYA धीनिधि देसिंघु

कर्नाटक की किशोर सनसनी धीनिधि देसिंघु ने तैराकी में अपना शानदार वाला प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को 38वें नेशनल गेम्स में अपना पांचवां गोल्ड मेडल हासिल किया। धीनिधि के अलावा पेरिस ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने भी गोल्ड मेडल जीतकर खेलों के तरणताल में कर्नाटक के लिए दबदबा कायम किया। 14 साल की धीनिधि ने महिलाओं की 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कर्नाटक को गोल्ड मेडल दिलाया। 

कर्नाटक टीम के अन्य तीन सदस्य शिरीन, शालिनी आर दीक्षित और मीनाक्षी मेनन हैं। इस स्पर्धा में गुजरात (7:49.71 मिनट) और महाराष्ट्र (7:55.62 मिनट) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस सप्ताह की शुरुआत में धीनिधि ने महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले और 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीता था।  

श्रीहरि नटराज ने मारी बाजी

श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में टीम रिले में टीम के लिए गोल्ड मेडल सुनिश्चित किया। श्रीहरी, दक्षण एस, शोन गांगुली और अनीश एस गौड़ा की चौकड़ी ने 7:45.82 मिनट के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। कर्नाटक के लिए तैराकी में दिन का तीसरा गोल्ड मेडल विदिथ एस शंकर ने पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 29.12 सेकेंड के समय के साथ जीता। 

महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का गोल्ड केरल की हर्षिता जयराम ने जीता। जिन्होंने 34.14 सेकेंड का समय निकाला। केरल के साजन प्रकाश ने 2:01.40 मिनट के प्रभावशाली समय के साथ पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई का गोल्ड मेडल जीता, जबकि महिलाओं की इसी स्पर्धा को महाराष्ट्र की धृति अहिरवाल (2:23.80) ने जीता। 

शूटिंग में पंजाब की जोड़ी का जलवा

दूसरी तरफ, अर्जुन बबूता और ओजस्वी ठाकुर की पंजाब की जोड़ी ने चौथे दिन शनिवार को 10 मीटर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। अर्जुन और ओजस्वी ने त्रिशूल निशानेबाजी परिसर में स्वर्ण पदक के लिए करीबी मैच में महाराष्ट्र के आर्य बोरसे और रुद्रांक्ष पाटिल की जोड़ी को 16-12 से हराया। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा यह करिश्मा

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे 5वां T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement