फ्रेंच ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला इगा स्वियातेक और जैस्मीन पाओलिनी के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यहां एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन 2024 के महिला सिंगल्स के फाइनल में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी जैस्मीन पाओलिनी को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। पोलिश स्टार ने पेरिस के फिलिप-चैटियर में रोलांड-गैरोस में अपना लगातार तीसरा खिताब और अपने करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
कैसा रहा मैच का हाल
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक ने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को आसानी से मात देते हुए 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की और अपना चौथा फ्रेंच ओपन खिताब जीता। वह पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की टेनिस खिलाड़ी बन गईं और उन्होंने महज 23 साल की उम्र में दिग्गज मारिया शारापोवा और मार्टिना हिंगिस के ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी कर ली। दोनों खिलाड़ियों के बीच यहां एकतरफा मुकाबला खेला गया।
स्वियातेक ने रचा इतिहास
28 वर्षीय पाओलिनी के पास अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में क्ले पर स्वियातेक के खेल का कोई जवाब नहीं था। इतालवी स्टार महिला सिंगल्स में भी भाग ले रही हैं और कल कोको गॉफ और कैटरीना सिनियाकोवा की दुनिया की नंबर 5 जोड़ी के खिलाफ फाइनल में सारा इरानी के साथ जोड़ी बना रही हैं। स्वियातेक पिछले दस सालों में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली महिला भी बनीं। दिग्गज सेरेना विलियम्स ने आखिरी बार 2012-2014 में लगातार तीन यूएस ओपन खिताब जीते थे और पूर्व विश्व नंबर 1 जस्टिन हेनिन ने आखिरी बार 2005-07 में फ्रेंच ओपन में हैट्रिक दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी ने नहीं सोचा होगा ऐसा, प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को भी नहीं रहा अपनी टीम पर भरोसा, भारत के इन दो खिलाड़ियों से डरे