टेनिस में भारत के लिए साल 2024 कुछ खास बेहतर नहीं रहा था, लेकिन नए साल की शुरुआत होने के साथ देश के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने काफी शानदार शुरुआत की है जिसमें उन्होंने 5 जनवरी को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले फ्रांस के खिलाड़ी एड्रियन मनारिनो को सीधे सेटों में मात देने के साथ एटीपी 250 टूर्नामेंट एएसबी क्लासिक के मुख्य ड्रॉ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सुमित अभी वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में 98वीं रैंकिंग में हैं ऐसे में उनका ये प्रदर्शन काफी अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है।
सुमित ने फ्रांस के खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी मात
सुमित नागल का फ्रांस के खिलाड़ी एड्रियन मनारिनो के खिलाफ मुकाबला काफी अहम था क्योंकि उन्हें ऑकलैंड मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें इस मैच को जीतना जरूरी था। सुमित ने फ्रांस के मनारिनो को पहले सेट में 7-6 से मात दी तो वहीं दूसरे सेट में भी उन्होंने अपने इस शानदार खेल को जारी रखते हुए मनारिनो को किसी तरह से भी वापसी का मौका नहीं दिया और 6-3 से जीत हासिल करने के साथ मुख्य ड्रॉ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। सुमित की वर्ल्ड रैंकिंग जहां 98 है तो वहीं फ्रांस के एड्रियन मनारिनो अभी 66वें नंबर पर हैं ऐसे में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी को मात देने के चलते सुमित ये कमाल करने में कामयाब हुए।
साल 2024 में कई टूर्नामेंट में पहले दौर से हुए थे बाहर
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के लिए साल 2024 किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ था जिसमें वह एक तरफ जहां वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो वहीं रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हो गए थे। इसके अलावा कई अहम टूर्नामेंट में भी नागल पहले दौर से ही बाहर हो गए थे। हालांकि साल के अंत में नागल ने अपने फॉर्म में वापसी करने के साथ टॉप-100 में वापसी की और अब मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह बनाने से उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा जिसमें साल 2025 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले उन्हें अपनी तैयारियों को भी परखने का शानदार मौका मिलेगा जिसकी शुरुआत मेलबर्न में 12 जनवरी से होगी।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: भारत के सीरीज हारते ही नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs AUS: पैट कमिंस ने रोहित-बुमराह को लेकर दिया बयान, कहा - हमारा 10 साल का सपना पूरा हुआ