ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 से पहले भारतीय टेनिस फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया ओपन के आयोजकों ने 2025 के लिए मुख्य ड्रॉ की लिस्ट शुक्रवार को जारी की है। जिसमें एटीपी और डब्ल्यूटीए-रैंकिंग में टॉप 50 रैंक वाले खिलाड़ियों को साइन अप किया गया है। 12 जनवरी से मुख्य ड्रॉ शुरू होगा और 26 जनवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा। अब भारत के लिए खुशी की बात यह है कि भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल अगले साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने के बाद ग्रैंड स्लैम में अपनी पांचवीं उपस्थिति के लिए तैयार हैं।
पिछले सीजन किया था बड़ा कारनामा
सुमित नागल की वर्ल्ड रैंकिंग इस वक्त 98 है। उनको मेंस सिंगल के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश दिया गया है। सुमित नागल ने साल 2024 में चार ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लिया था और वह अपनी बेस्ट रैंकिंग 68 पर पहुंचे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के पिछले सीजन में क्वालीफाइंग चरण से मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद शुरुआती मुकाबले में कजाकिस्तान के 31वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर बुब्लिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 (5) से शिकस्त दी थी। वह तब 34 साल के बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
जोकोविच का भी नाम लिस्ट में शामिल
दूसरी ओर, 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को 2024 के निराशाजनक सीजन के बाद मेंस सिंगल में 7वीं वरीयता दी गई है। जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर टेनिस का सफर पूरा किया, लेकिन इस साल एक भी एटीपी खिताब जीतने में असफल रहे। इस बीच, प्रशंसकों के पसंदीदा ऑस्ट्रेलियाई निक किरिगोस पिछले दो सीजन में घुटने की चोटों के कारण बाहर रहने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। 2022 विंबलडन फाइनलिस्ट को प्रोटेक्टेड रैंकिंग के तहत सीधे प्रवेश दिया गया है।
(PTI INPUTS)
यह भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्या फेंकी इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद?
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में दिखा Beer Snake, सिराज को आया गुस्सा, जानें क्या है ये?