Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बनेंगी दुल्हन, इस दिन लेंगी 7 फेरे; जानिए कहां होगी शादी

2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बनेंगी दुल्हन, इस दिन लेंगी 7 फेरे; जानिए कहां होगी शादी

पीवी सिंधु ने भारत के रियो ओलंपिक में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह बैडमिंटन में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय प्लेयर हैं। अब सिंधु दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं और शादी करने जा रही हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 03, 2024 7:00 IST, Updated : Dec 03, 2024 7:02 IST
PV Sindhu- India TV Hindi
Image Source : PTI PV Sindhu

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता और लंबे समय बाद ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। 29 साल की सिंधु अब दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। वह 22 दिसंबर 2024 को उदयपुर में सात फेरे लेंगी। सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी शादी के लिए पिता पीवी रमना ने अहम जानकारी शेयर की है। 

20 दिसंबर से शुरू होंगे शादी के कार्यक्रम

पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधु का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सेशन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।

लय में लौटीं सिंधु

पीवी सिंधु पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं और ओलंपिक में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। लेकिन अब सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतकर उन्होंने लय हासिल कर ली है और आने वाले समय में उन्हें कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, जिनमें भारतवासियों को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 

विश्व चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं 5 मेडल

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, तोड़ने के कगार पर खड़े विराट कोहली

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, भारत के खिलाफ खेलेगा दूसरा टेस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement