Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, WTT स्टार कंटेंडर होगा आखिरी टूर्नामेंट

भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, WTT स्टार कंटेंडर होगा आखिरी टूर्नामेंट

भारतीय टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी शरत कमल ने इस खेल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, जिसमें चेन्नई में 26 से 30 मार्च तक होने वाले डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में वह आखिरी बार खेलते हुए दिखाई देंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 05, 2025 03:17 pm IST, Updated : Mar 05, 2025 03:17 pm IST
Sharath Kamal- India TV Hindi
Image Source : GETTY शरत कमल

भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुके शरत कमल ने 5 मार्च को रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया। शरत कमल ने अपने संन्यास लेने के फैसले के साथ ये साफ कर दिया कि वह चेन्नई में होने वाले 26 से 30 मार्च तक विश्व टेबल टेनिस यानी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे।

चेन्नई से शुरुआत तो चेन्नई में ही करियर का खेलेंगे आखिरी मैच

शरत कमल ने टेबल टेनिस में अपना पहला इंटरनेशनल मैच चेन्नई में ही खेला था, जिसके बाद अब वह अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला चेन्नई में ही खेलेंगे। शरत ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ दिए बयान में कहा कि मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था और आखिरी भी चेन्नई में ही खेलूंगा। यह प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में पदक जीते हैं। ओलंपिक पदक मैं नहीं जीत सका। उम्मीद है कि मैं आने वाली युवा प्रतिभाओं के जरिये अपना सपना पूरा कर सकूंगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत ने जीते हैं कुल 13 मेडल

टेबल टेनिस में शरत कमल का कमाल कॉमनवेल्थ गेम्स में देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 13 मेडल जीते हैं। शरत कमल ने साल 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में जहां पुरुष सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं उससे पहले वह इस इवेंट में साल 2006 में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए थे। शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 7 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा पदक जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। शरत कमल अभी 42 साल के हैं और वर्ल्ड में अभी भी भारत की तरफ से सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त नुकसान

Steve Smith: लेग स्पिनर के तौर पर किया डेब्यू, बल्ले से दिखाया बाद में कमाल, स्टीव स्मिथ का वनडे में ऐसा रहा रिकॉर्ड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement