Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मध्य प्रदेश का ये गांव है मिनी ब्राजील, PM नरेंद्र मोदी ने भी किया जिक्र; जानिए पूरी कहानी

मध्य प्रदेश का ये गांव है मिनी ब्राजील, PM नरेंद्र मोदी ने भी किया जिक्र; जानिए पूरी कहानी

भारत में फुटबॉल धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक से गांव के बारे में बात की, जिसे भारत का 'मिनी ब्राजील' कहा जाता है। इस गांव को फुटबॉलर्स का गढ़ भी कहा जाता है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 21, 2023 13:27 IST, Updated : Nov 21, 2023 13:55 IST
PM Narender Modi
Image Source : GETTY PM Narender Modi

भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है। फैंस क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने हाल ही में सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत को हराकर खिताब जीता था। टीम के पास सुनील छेत्री जैसा सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद है। भारत का एक गांव ऐसा है, जहां फुटबॉल प्लेयर्स की फौज हो खड़ी हो गई है। दीपावली मिलन कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने एक वाक्या सुनाया कि एक बार जब वह शहडोल गए तो उन्होंने एक लड़के से पूछा बेटा कहां से हो, जिस पर उस लड़के ने जवाब दिया मिनी ब्राजील से। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिनी ब्राजील के बारे में बताया गया। आइए जानते हैं, क्या है 'मिनी ब्राजील' गांव की कहानी और यहां किस तरह पनपा फुटबॉल। 

मिनी ब्राजील के नाम से फेमस है ये गांव 

मध्य प्रदेश राज्य देश का दिल है। इस राज्य के शहडोल जिले से लगभग चार किलोमीटर दूर एक गांव है विचारपुर। यह गांव ही मिनी ब्राजील के नाम से फेमस है। विचारपुर को मिनी ब्राजील इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह गांव उभरते हुए फुटबॉल प्लेयर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस गांव के हर घर में फुटबॉल प्लेयर्स मौजूद हैं। यहां से अब तक 40 से ज्यादा फुटबॉलर्स निकले हैं, जिन्होंने नेशनल और स्टेट लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है। आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी इंटरनेशनल फलक पर छाने के लिए तैयार हैं। 

पूर्व नेशनल प्लेयर ने डाली नींव  

करीब एक दशक पहले पूर्व नेशनल प्लेयर और कोच रईस अहमद ने यहां के युवाओं में फुटबॉल का बीज रोपा। अहमद ने युवा खिलाड़ियों की काबिलियत को पहचानकर उन्हें ट्रेनिंग दी और हीरे की तरह तराशा। उनके हौंसले से ही विचारपुर में फुटबॉल क्रांति की शुरुआत हुई। देखते-देखते विचारपुर गांव की फुटबॉल की वजह से पहचाने जाना लगा। अब शहडोल जिले के आसपास के कई क्लब बन चुके हैं, जहां अच्छा खेल खेलने के सभी संसाधन मौजूद हैं। रईस अहमद के द्वारा कई गई मेहनत अब रंग ला रही है। पूरे शहडोल जिले में लगातार फुटबॉल के मैच आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को कंपटीशन मिल सके। खिलाड़ियों की फिटनेस और सेहत पर भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात'कार्यक्रम में शहडोल के मिनी ब्राजील के गांव का जिक्र किया। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट में 2 और बड़े बदलाव, ये पूर्व खिलाड़ी बने बॉलिंग कोच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर क्या बात की, यहां देखिए पूरा VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement