Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, बैडमिंटन में किया बड़ा कमाल

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, बैडमिंटन में किया बड़ा कमाल

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब इस भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बैडमिंटन के डबल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 29, 2024 23:34 IST, Updated : Jul 30, 2024 2:01 IST
Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty
Image Source : GETTY Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty: सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन दोनों से ही भारतवासियों को मेडल की उम्मीद है। इन दोनों ने ही अपना पहला मुकाबला जीता था। फिर उनका मैच जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल था। लैम्सफस की चोट के कारण जर्मनी की जोड़ी पीछे हट गई। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। 

इस वजह से मिली क्वार्टर फाइनल में एंट्री

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 40वीं रैंकिंग वाले लुकास कोरवी और फ्रांस के रोनन लाबार  के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद कोरवी और लाबार की जोड़ी को इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान ने हराया है। इंडोनेशिया की जोड़ी के आगे फ्रांस की डबल्स जोड़ी टिक नहीं पाई और मुकाबला हार गई। इससे दो हार के बाद फ्रांस की जोड़ी बाहर हो गई है और चिराग-सात्विक को क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई है। 

इंडोनेशिया की जोड़ी से होगा अगला मुकाबला

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन डबल्स जोड़ी बन गई। सात्विक और चिराग का ग्रुप में अभी एक मैच बचा हुआ है। जो वह इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की जोड़ी से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करके सात्विक और चिराग क्वार्टर फाइनल की बढ़िया तैयारी करना चाहेंगे। 

सात्विक और चिराग ने साल 2022 की शुरुआत में ही इंडिया ओपन का खिताब जीता था। वह थॉमस कप जीतने वाली विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत को थॉमस दिलाने में अहम योगदान दिया था। दोनों ही खिलाड़ी लंबे और ताकतवर हैं और दुनिया के किसी भी विरोधी प्लेयर को हराने की ताकत रखते हैं। सात्विक अपने बैक-कोर्ट गेम के लिए जाने जाते हैं, तो दूसरी तरफ चिराग गेम को अच्छी तरह से संभालते हैं। दोनों के पास कभी हार ना मानने वाला जज्बा है, जो उन्हें मुश्किल परिस्थियों से निकाल लेता है। पिछले कुछ समय से दोनों ही खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement