Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. China Masters 2024: सात्विक और चिराग की जोड़ी हुई बाहर, कोरिया की टीम सेमीफाइनल में दी मात

China Masters 2024: सात्विक और चिराग की जोड़ी हुई बाहर, कोरिया की टीम सेमीफाइनल में दी मात

चीन में चल रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स के इवेंट में सात्विक और चिराग की जोड़ी को कोरिया की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनके इस टूर्नामेंट में सफर यहीं से समाप्त हो गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 23, 2024 23:48 IST, Updated : Nov 23, 2024 23:48 IST
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
Image Source : GETTY सात्विक और चिराग की जोड़ी का चाइना मास्टर्स सुपर 750 में सफर हुआ खत्म।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी का चीन में खेले जा रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया। सात्विक और चिराग की जोड़ी का इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था लेकिन ये जोड़ी खिताबी मुकाबले से पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सात्विक और चिराग की जोड़ी को कोरिया की टीम से तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद ये जोड़ी पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी, जिसमें पिछली बार उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।

दूसरे सेट में की वापसी लेकिन आखिरी सेट दिया गंवा

सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना कोरिया की जिन योंग और सियो सेउंग जे की जोड़ी से था जिसमें पहले सेट को कोरिया ने 18-21 से अपने नाम करते हुए करीबी जीत हासिल की थी। वहीं इसके बाद दूसरे सेट में सात्विक और चिराग ने वापसी करने के साथ उसे 21-14 से अपने नाम किया जिससे मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। वहीं आखिरी सेट कोरिया की जोड़ी का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने 15-16 का स्कोर होने के बाद भारतीय जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाने के साथ इस मुकाबले को 16-21 से अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया।

पीवी सिंधु भी दूसरे राउंड से हो गईं थी बाहर

चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स का इस बार कोई बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है जिसमें इससे पहले 21 नवंबर को 2 बार ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी दूसरे राउंड में सिंगापुर की प्लेयर के खिलाफ तीन सेटों तक चले मुकाबले में 2-1 से हार का सामना किया था। पीवी सिंधु के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है जिसमें वह पेरिस ओलंपिक में भी कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी थी।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल का ये शॉट देखा क्या आपने? देखती रह गई पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

यशस्वी जायसवाल ने किया खेल, क्रीज से थे बाहर; फिर भी आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement