Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने एडीलेड में जीते अपने मुकाबले

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने एडीलेड में जीते अपने मुकाबले

सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक ने डब्ल्यूटीए 500 प्रतियोगिता के पहले दौर में जीत दर्ज की। वहीं एटीपी 250 प्रतियोगिता में रामकुमार और अनुभवी बोपन्ना की जोड़ी ने आसान जीत दर्ज की।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 04, 2022 13:01 IST
सानिया मिर्जा- India TV Hindi
Image Source : GETTY सानिया मिर्जा की फाइल फोटो

Highlights

  • सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक ने दर्ज की जीत
  • रामकुमार और अनुभवी बोपन्ना की जोड़ी ने आसान जीत दर्ज की
  • वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा

भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिये मंगलवार का दिन काफी अच्छा रहा। महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के अलावा रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी भी यहां एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में पहले दौर के मैच जीतने में सफल रहे। 

सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक ने डब्ल्यूटीए 500 प्रतियोगिता के पहले दौर में जीत दर्ज की। मैच में पहला सेट गंवाने के बाद सानिया और किचनोक ने शानदार वापसी करके गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गियुलिआना ओल्मोस की दूसरी सीड जोड़ी को 1-6, 6-3, 10-8 से हराया। वहीं एटीपी 250 प्रतियोगिता में रामकुमार और अनुभवी बोपन्ना की जोड़ी ने आसान जीत दर्ज की। एटीपी टूर में पहली बार ये दोनों जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। बोपन्ना और रामकुमार ने पहले दौर में अमेरिका के जेमी सेरेटानी और ब्राजील के फर्नांडो रोम्बोली को 6-2, 6-1 से पराजित किया। प्री क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका के नाथनील लैमन्स और जैकसन विथ्रो से होगा। 

रामकुमार ने बाद में पीटीआई से कहा, ‘‘हमारा मैच अच्छा था। हम दोनों ने अच्छी सर्विस की और अच्छे रिटर्न किये। हमने अच्छा तालमेल बिठाया और रणनीति पर कायम रहे। मुझे बोपन्ना के साथ खेलकर हमेशा खुशी होती है जो कि बेहद अनुभवी खिलाड़ी है।’’ हालांकि रामकुमार को सिंगल्स क्वालीफायर्स में डेनमार्क के होल्गर रून से 4-6 6-7(7) से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि एडीलेड में खेली जा रही प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियां कर रहे हैं। वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement