Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. India Open: साइना, प्रणय और लक्ष्य सेन इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

India Open: साइना, प्रणय और लक्ष्य सेन इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले को जीतकर कर इंडिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 12, 2022 16:28 IST
 साइना नेहवाल
Image Source : GETTY IMAGES  साइना नेहवाल की फाइल फोटो

Highlights

  • साइना,लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने इंडिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया
  • चौथी सीड साइना का सामना अब हमवतन मालविका बंसोद से होगा
  • मेंस सिंगल्स में आठवें वरीयता प्राप्त प्रणय ने स्पेन के पाब्लो अबियान को 21-14 21-7 से पराजित किया

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले को जीतकर कर इंडिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना अपनी प्रतिद्वंद्वी चेक गणराज्य की टेरेजा स्वाबिकोवा के पीठ में चोट के कारण मैच के बीच में रिटायर होने के कारण दूसरे दौर में पहुंच गयीं। चौथी सीड साइना का सामना अब हमवतन मालविका बंसोद से होगा जिन्होंने साथी भारतीय सामिया इमाद फारूखी को एक अन्य महिला सिंगल्स मैच में 21-18 21-9 से हराया। 

हॉकी एशिया कप के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, गोलकीपर सविता बनी कप्तान

साइना चोटों के कारण पिछले साल कई टूर्नामेंट में नहीं खेल सकी थीं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘इतने लंबे समय बाद खेलने से आपको मैच में खेलने आत्मविश्वास मिलता है, उन अंकों को कैसे हासिल किया जाये क्योंकि अभ्यास में आपको उसी तेजी से अंक खेलने का मौका नहीं मिलता जैसा कि आप टूर्नामेंट में करते हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज जो मैंने कुछ अंक हासिल किये हैं, मुझे उम्मीद है कि इससे किसी तरह कल मुझे मदद मिलेगी। ’’

मेंस सिंगल्स में आठवें वरीयता प्राप्त प्रणय ने स्पेन के पाब्लो अबियान को 21-14 21-7 से पराजित किया और अब उनका सामना मिथुन मंजूनाथ से होगा।जिन्होंने फ्रांस के अर्नाड मर्कल पर कड़े मुकाबले में 21-16 15-21 21-10 से जीत दर्ज की। पिछले महीने पदार्पण में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक जीतने वाले तीसरे वरीय सेन ने मिस्र के एधम हातेम एगामाल को 21-15 21-7 से हराया और अब वह स्वीडन के फेलिक्स बूरेस्टेड के सामने होंगे। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी वरीय जोड़ी ने भी हमवतन जनानी अनंतकुमार और दिव्या आर बालासुब्रमण्यम पर 21-7 19-21 21-13 की जीत से दूसरे दौर में स्थान सुनिश्चित कर लिया। बता दें कि पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा मगंलवार को दूसरे दौर में पहुंचे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement