Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. SAI ने साइकिलिंग टीम के कोच से छीना उनका पद, यौन उत्पीड़न का लगा था आरोप

SAI ने साइकिलिंग टीम के कोच से छीना उनका पद, यौन उत्पीड़न का लगा था आरोप

साइ) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद साइकिलिंग कोच आरके शर्मा का अनुबंध खत्म कर दिया। एक महिला साइकिलिस्ट ने स्लोवेनिया में ट्रेनिंग कैंप के दौरान कोच पर ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप लगाया था।

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: June 09, 2022 16:13 IST
Cycling - India TV Hindi
Image Source : GETTY Cycling 

Highlights

  • 'गलत व्यवहार' करने वाले साइकिलिंग कोच को SAI ने निकाला
  • साइकिलिंग कोच पर लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप
  • SAI ने साइकिलिंग टीम को बीच कैंप से स्लोवेनिया से बुलाया

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने साइकिलिंग कोच आरके शर्मा का अनुबंध खत्म कर दिया है। साइ ने यह कार्रवाई एक महिला साइकिलिस्ट के कोच पर लगाए ‘यौन उत्पीड़न’ के आरोप के बाद की। महिला साइकिलिस्ट ने स्लोवेनिया में ट्रेनिंग कैंप के दौरान कोच पर ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप लगाया था, जिसके बाद जांच समिति की शुरूआती रिपोर्ट के आधार पर कोच के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया। साइ ने यह फैसला स्लोवेनिया गयी पूरी भारतीय टीम को वापस बुलाने के कुछ घंटों बाद किया।

कोच पर ‘गलत हरकत’ के आरोप से टीम की समय से पहले घर वापसी

भारतीय साइकिलिंग टीम 15 मई को स्लोवेनिया गई थी और उसे 14 जून को वापस लौटना था, लेकिन साइ ने टीम को पहले ही घर बुला लिया। एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण पूरी टीम को बीच दौरे से वापस बुला लेना यकीनन दुखद है। साइ ने आरोप लगाने वाली साइकिलिस्ट को पहले ही वापस बुला लिया था। स्लोवेनिया का यह दौरा 18 से 22 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम की तैयारियों में मदद करने के लिये आयोजित किया गया था।

क्या है कोच के ‘गलत व्यवहार’ का पूरा मामला?

महिला साइकिलिस्ट ने स्लोवेनिया में मौजूदगी के दौरान साइ को कोच के अनुचित व्यवहार के बारे में फेडरेशन को बताया था। बकौल साइकिल्सट, उसे अपनी जान के खतरे का डर था। बाद में, साइ ने बयान जारी कर कहा कि उसने खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उसे वापस बुला लिया है। महिला साइकिलिस्ट ने दावा किया था कि कोच ने उसे इस बहाने होटल का कमरा साझा करने के लिए मजबूर किया कि रहने की व्यवस्था एक कमरे में दो लोगों को ठहराने के आधार पर की गई है। साइ ने इस खिलाड़ी के अनुरोध पर बाद में उसके लिये अलग कमरे की व्यवस्था की, लेकिन विरोध करने के कारण कोच उसे टीम के अन्य सदस्यों के साथ एक कार्यक्रम के लिए जर्मनी नहीं ले गया। शिकायत में कहा गया है कि कोच ने साइकिल चालक को धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं सोएगी तो वह उसे राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) से हटाकर उसका करियर बर्बाद कर देगा। वह टीम में शामिल अकेली महिला सदस्य थी। साइ के मुताबिक, उसके लिए अलग कमरे की व्यवस्था की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement