Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. SAFF Cup: पाकिस्तान के बाद भारत ने नेपाल को भी रौंदा, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

SAFF Cup: पाकिस्तान के बाद भारत ने नेपाल को भी रौंदा, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

SAFF Cup: भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले को जीत टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत का अगला मुकाबला कुवैत से होगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: June 24, 2023 22:19 IST
India vs Nepal- India TV Hindi
Image Source : PTI India vs Nepal

सैफ कप में भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया। जहां सुनील छेत्री एंड कंपनी ने अपने दूसरे लीग गेम में नेपाल पर शानदार जीत के बाद दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। छेत्री ने अपना गोल स्कोरिंग क्रम जारी रखा और पहला घंटा बीतने के बाद मैदान पर दमदार वापसी की। इस बीच, नाओरेम महेश सिंह की स्ट्राइक ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया और ब्लू टाइगर्स के लिए इस मैच में जीत सुनिश्चित कर ली और टीम इंडिया ने इस मैच को 2-0 से जीत लिया।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और नेपाल के बीच खेले गए मैच के बारे में बात करे तो इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया ने इस मैच के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं दागा। इसी के साथ पहला हाफ 0-0 के अंतर पर खत्म हुआ। लेकिन पहले हाफ के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में दमदार वापसी की और भारतीय कप्तान ने 61वें मिनट में महेश की क्रॉस सहायता से गतिरोध को तोड़ दिया और मैच में भारत के लिए पहला गोल दागा। 

इसके बाद छेत्री के एक शॉट के बार से टकराने के बाद महेश ने गेंद को नेट के पीछे डाल दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने मैच में 2-0 की बढ़त बना ली और नेपाल को फुल टाइम तक वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। भारत को अब अपना अगला मैच कुवैत के खिलाफ खेलना है। भारत के लिए कुवैत से मुकाबला आसान नहीं होगा। कुवैत की टीम ने भी भारत की तरह इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है।

पहले स्थान के लिए टक्कर

इस बीच, कुवैत ने भी दिन के दूसरे गेम में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को इसी स्कोर से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। विशेष रूप से, भारत और कुवैत अब पहला स्थान हासिल करने के लिए 27 जून को मिलेंगे, जबकि पाकिस्तान और नेपाल उसी दिन एक डेड रबर खेलेंगे।

ग्रुप बी का हाल

दूसरे ग्रुप में, सभी चार टीमें अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं क्योंकि सभी ने एक-एक गेम खेला है। लेबनान और मालदीव दोनों ने अपने पहले मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश और भूटान ग्रुप बी में अपने शुरुआती गेम में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। मालदीव का मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जबकि भूटान का सामना 25 जून को लेबनान से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement