Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ATP अवॉर्डस में 19वीं बार फेडरर बने फैंस के पसंदीदा खिलाड़ी

ATP अवॉर्डस में 19वीं बार फेडरर बने फैंस के पसंदीदा खिलाड़ी

फेडरर 19वीं बार प्रशंसकों के पसंदीदा खिलाड़ी बने के अलावा, उनके साथियों द्वारा 13 बार स्टीफन एडबर्ग स्पोर्ट्समैनशिप अवॉर्ड और 'कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर (2017)' का भी पुरस्कार मिल चुका है।

Edited by: Varsha Kumari Singh
Published : December 17, 2021 20:27 IST
Roger Federer Voted Fans' Favourite for 19th Time in ATP...
Image Source : GETTY Roger Federer Voted Fans' Favourite for 19th Time in ATP Awards

Highlights

  • सर्दियों में हाथ-पैरों की उंगलियों में सूजन के लिए घरेलू उपाय।
  • हल्दी और जैतून के तेल का लेप लगाने से दूर होती है सूजन।

एटीपी अवॉर्डस में 19वीं बार प्रशंसकों का पसंदीदा खिलाड़ी स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर को चुना गया है। फेडरर 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर रहेंगे। हालांकि फिलहाल उनके टेनिस के कोर्ट वापसी नजर नहीं आ रही। बता दें कि वो घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। उन्होंने अब तक 40 एटीपी पुरस्कार जीते हैं।

अगस्त में अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाले फेडरर ने 2020 में दो सर्जरी के बाद दोहा में इस साल मार्च में एटीपी टूर के लिए वापसी की थी। उन्होंने विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल तक जगह बनाई थी, जहां उन्होंने प्रशंसकों के लिए अपनी निरंतर प्रशंसा दिखाई।

फेडरर ने कहा था, "मुझे यहां खेलना पसंद है। इसलिए मैं खेलता हूं, क्योंकि यहां मुझे प्रशंसकों से बेहद प्यार मिलता है।"

चोट के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन BBL से हुए बाहर

फेडरर 19वीं बार प्रशंसकों के पसंदीदा खिलाड़ी बने के अलावा, उनके साथियों द्वारा 13 बार स्टीफन एडबर्ग स्पोर्ट्समैनशिप अवॉर्ड और 'कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर (2017)' का भी पुरस्कार मिल चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement