Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Indian Wells: रामकुमार इंडियन वेल्स के क्वॉलीफायर में हारे, प्रजनेश मैक्सिको में आगे बढ़े

Indian Wells: रामकुमार इंडियन वेल्स के क्वॉलीफायर में हारे, प्रजनेश मैक्सिको में आगे बढ़े

रामकुमार रामनाथन इंडियन वेल्स मास्टर्स की क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं। रामनाथन का लियाम ब्रॉडी के खिलाफ हार का सिलसिला बरकरार रहा और इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी को ब्रिटिश खिलाड़ी से लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 09, 2022 17:20 IST
File Photo Ramkumar Ramanathan
Image Source : GETTY IMAGES File Photo Ramkumar Ramanathan

Highlights

  • रामकुमार रामनाथन इंडियन वेल्स मास्टर्स की क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से बाहर
  • रामनाथन का लियाम ब्रॉडी के खिलाफ हार का सिलसिला बरकरार रहा
  • प्रजनेश गुणश्वेरन मैक्सिको चैलेंजर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में सफल रहे

रामकुमार रामनाथन इंडियन वेल्स मास्टर्स की क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं। रामनाथन का लियाम ब्रॉडी के खिलाफ हार का सिलसिला बरकरार रहा और इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी को ब्रिटिश खिलाड़ी से लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रजनेश गुणश्वेरन मैक्सिको चैलेंजर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में सफल रहे। 

इंडियन वेल्स के ड्रॉ में शामिल किए गए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में अपने दोनों एकल मैच जीतने वाले रामनाथन तीन सेट तक चले मैच में ब्रॉडी से 2-6, 6-3, 4-6 से हार गये। रामनाथन की विश्व रैंकिंग 170 और ब्रॉडी की 124 है। इस बीच बायें हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने मोंटेरी में चैलेंजर 100 प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की। उन्होंने अमेरिका के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रेयान हैरिसन को 6-3, 6-4 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला अमेरिका के ही अलेक्स रीबाकोव से होगा जिन्होंने रूबिन स्टैथम को 7-5, 6-3 से हराया। प्रजनेश ने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में एक भी मैच नहीं खेला था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement