Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. शापोवालोव को हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

शापोवालोव को हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में डेनिस शापोवालोव की हार के बाद राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम से 2 कदम दूर रह गए हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 25, 2022 15:37 IST
ऑस्ट्रेलियन ओपन के...
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जीत के बाद जश्न मनाते हुए राफेल नडाल 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में डेनिस शापोवालोव की हार के बाद राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम से 2 कदम दूर रह गए हैं। नडाल ने पांच सेट और चार घंटे के मैराथन मुकाबले में शापोवालोव को हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। नडाल ने क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज की।

पहले दो सेट में हावी रहने के बाद तीसरे और चौथे सेट में पेट की गड़बड़ी के कारण उनकी लय टूटी लेकिन निर्णायक सेट जीतकर उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। नडाल यहां सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीत सके हैं और पिछले 13 में से सात क्वार्टर फाइनल हारे हैं। अब सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा यानी उनके पास दो दिन का ब्रेक है।

सेमीफाइनल में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मात्तेओ बेरेत्तिनी या 17वीं रैंकिंग वाले गाएल मोंफिल्स से होगा । महिला वर्ग में मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की।

इस साल वह एडीलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें खिताबी जीत शामिल है। उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं । पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा।

(With Bhasha Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail