Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में बनाई जगह

रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में बनाई जगह

राफेल नडाल ने 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए मात्तेओ बेरेत्तिनी को 6.3, 6.2, 3.6, 6.3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Reported by: Bhasha
Published : January 28, 2022 13:22 IST
Australian Open 2022, Australian Open, Rafael Nadal, Australia sport, Sport, Tennis, pure perfection
Image Source : GETTY Rafael Nadal

Highlights

  • राफेल नडाल ने मात्तेओ बेरेत्तिनी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया
  • नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम को जीतने से अब महज एक दूर हैं
  • नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के समान 20 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते हैं

रफेल नडाल ने पुरूष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए मात्तेओ बेरेत्तिनी को 6.3, 6.2, 3.6, 6.3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने पहले दोनों सेटों में दबदबा बनाये रखा और इतालवी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट के चारों ओर घुमाया। दूसरे सेट में उन्होंने 4.0 की बढत बना ली और सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेत्तिनी 11 प्रयासों में सिर्फ एक बार अपनी दूसरी सर्विस पर अंक बना सके। 

भारी बारिश के कारण रॉड लावेर एरेना की छत बंद कर दी गई जिससे भीतर काफी उमस हो गई थी। ऐसे में गेंद भारी और सपाट हो गई थी। पहले दो सेट में सभी लंबी रेलियां छठी वरीयता प्राप्त स्पेनिश धुरंधर नडाल के पक्ष में गई। 

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

तीसरे सेट में बेरेत्तिनी ने वापसी की और आठवें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बनाकर दूसरे को भुनाया और 5.3 की बढत बना ली। 

उन्होंने अगले गेम में सर्विस बरकरार रखते हुए लगातार चार अंकों के साथ मैच को चौथे सेट में खिंचा। चौथे सेट के आठवें गेम में नडाल ने उनकी सर्विस फिर तोड़ी और मैच अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें- IPL से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने इस टीम के साथ किया 4 साल का लंबा करार

नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के समान 20 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते हैं। अब उनका सामना दानिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement