Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीवी सिंधू, श्रीकांत, सेन और साइना नेहवाल जर्मन ओपन के दूसरे दौर में

पीवी सिंधू, श्रीकांत, सेन और साइना नेहवाल जर्मन ओपन के दूसरे दौर में

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को 180,000 डालर इनामी राशि के जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Reported by: Bhasha
Published : March 08, 2022 22:12 IST
Saina Nehwal
Image Source : GETTY IMAGES Saina Nehwal 

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को 180,000 डालर इनामी राशि के जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी पिछले कुछ महीनों में फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझने के बाद इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी, वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फ्रांस के विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी ब्राइस लीवरडेज को 48 मिनट में 21-10, 13-21, 21-7 से पराजित किया। 

पीवी सिंधू की यह थाईलैंड की विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 15वीं जीत है, जबकि श्रीकांत ने लीवरडेज के खिलाफ अपना रिकार्ड 4-0 कर दिया। सिंधू का अगला मुकाबला चीन की च्यांग यी मान से जबकि श्रीकांत का सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा। श्रीकांत का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 2-0 का है। श्रीकांत कोरोना संक्रमण के कारण जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। जनवरी में इंडिया ओपन का खिताब जीतने वाले सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-6, 22-20 से हराया, लेकिन साइना को स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को 21-15, 17-21, 21-14 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सेन अब इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से भिड़ेंगे, जबकि साइना के आठवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से भिड़ने की संभावना है। 

मिश्रित युगल में अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टीन बंडासो की इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारत के ध्रुव कपिला और गायत्री गोपीचंद को 21-19, 21-19 से हराया, जबकि हरिता मनाझियिल हरिनारायणन और आशना रॉय को इटली के मार्टिना कोर्सिनी और जूडिथ मायर से 9-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। साई प्रतीक के और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सप्सिरी तेरत्तनाचाई की शीर्ष वरीय जोड़ी से पहले दौर में ही 19-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में बुसानन के खिलाफ सिंधू शुरू से हावी हो गयी और उन्होंने केवल 32 मिनट में जीत दर्ज की। सिंधू ने पहले गेम में जल्द ही 11-4 से बढ़त बनायी जबकि दूसरे गेम में 7-5 से आगे होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पुरुष एकल में श्रीकांत ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्द ही 19-8 की बढत बना ली और पहला गेम आसानी से जीता। दूसरे गेम में फ्रांस के खिलाड़ी ने वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में श्रीकांत ने दोबारा लय हासिल करके जीत अपने नाम की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement