Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीवी सिंधु आखिरकार तगड़ी वापसी के लिए तैयार, चोट ने लंबे समय से किया हुआ था परेशान

पीवी सिंधु आखिरकार तगड़ी वापसी के लिए तैयार, चोट ने लंबे समय से किया हुआ था परेशान

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु एक बार फिर से खेलमें तगड़ी वापसी के लिए तैयार हैं।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 12, 2023 21:06 IST, Updated : Feb 12, 2023 21:06 IST
PV Sindhu
Image Source : PTI PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु लंबे समय से खेल से दूर रही हैं। सिंधु ने पिछले कई बड़े टूर्नामेंट्स चोटिल होने के चलते छोड़ दिए। सिंधु को बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर था। लेकिन अब ये खिलाड़ी एक बार फिर से फिट हो चुकी है और कोर्ट पर लौटने को वो एकदम तैयार हैं। इसी बीच अपनी वापसी पर सिंधु ने एक बड़ा बयान दिया है।

सिंधु वापसी को तैयार 

बाएं पैर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से पूरी तरह से उबरने के बाद फिट हो चुकी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मौजूदा सत्र की आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने कहा कि उनकी चोट ‘पूरी तरह से ठीक’ हो चुकी है और वह अपना खेलते हुए अपना सब कुछ झोंक देंगी। अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट के कारण बाहर सिंधु ने इस साल की पहली प्रतियोगिता पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2023 के साथ वापसी की थी लेकिन उन्हें पहले दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था। 

मैं अब ठीक- सिंधु

सिंधु इसके एक हफ्ते बाद स्वदेश में इंडिया ओपन में भी पहले दौर में बाहर हो गईं। सिंधु ने विश्व बैडमिंटन महासंघ से कहा, ‘‘मैं अब बिलकुल ठीक हूं। शारीरिक और मानसिक रूप से मैं पूरी तरह ठीक हूं। चोटें लगती रहती हैं लेकिन महत्वपूर्ण है कि आप अपने शरीर को स्वस्थ रखो और हर बार मजबूत वापसी करो। मैं आश्वस्त, सकारात्मक हूं और अपनी गल्तियों से सीख रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता भी खिलाड़ी हैं। वे जो समर्थन और प्रेरणा देते हैं उससे मुश्किल समय में मुझे आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है।’’ पिछले साल सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशल, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन के रूप में तीन खिताब जीतने वाली सिंधु को एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर मौजूदा सत्र में इस सफलता को दोहराने की उम्मीद है। 

दुनिया की नौवें नंबर की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘साथ ही आपको 100 प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा और मैं पूरी तरह से उबर चुकी हूं। लय में आने में समय लगता है। मैं इसी राह पर हूं।’’ लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के साथ सिंधु दुबई में मंगलवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। हांगकांग में 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भारत नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया था। भारत को इस बार ग्रुप बी में मेजबान यूएई, प्रबल दावेदार मलेशिया और कजाखस्तान के साथ रखा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement